(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kerala Blast: '...आग का गोला देखा', बोले केरल ब्लास्ट के चश्मदीद, एक शख्स का सरेंडर, सीएम ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक | बड़ी बातें
Kerala Blast News: केरल में ईसाई समुदाय की एक प्रार्थना सभा हुए धमाके के बाद सुरक्षा कारणों को लेकर चिंता राजधानी दिल्ली तक पहुंची है. त्योहारी सीजन होने के कारण कई जगहों पर सुरक्षा कड़ी की गई है.
Kerala Convention Centre Blast: केरल के एर्णाकुलम जिले के कलामासेरी स्थित जमराह इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में रविवार (29 अक्टूबर) सुबह हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई. आधिकारिक आंकड़ों में 36 लोगों के घायल होने की जानकारी दी गई है. वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में घायलों की संख्या 50 से ज्यादा बताई जा रही है. घायलों का इलाज चल रहा है.
धमाका ईसाई समुदाय की एक धार्मिक सभा के दौरान हुआ. कुछ चश्मदीदों ने सिलसिलेवार धमाकों की बात कही है. इस मामले में एक शख्स ने पुलिस को सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले शख्स का नाम डॉमिनिक मार्टिन बताया जा रहा है. स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री से जायजा लिया है. जानते हैं इस घटनाक्रम की बड़ी बातें.
1. केरल के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) एमआर अजित कुमार ने घटना के संबंध नें मीडिया को जानकारी दी. एडीजीपी ने कहा, "त्रिशूर ग्रामीण के कोडकरा पुलिस स्टेशन में सुबह जिस शख्स ने आत्मसमर्पण किया उसने दावा किया है कि उसी ने यह (धमाका) किया है. उसका नाम डॉमिनिक मार्टिन है. उसने दावा किया है कि वह सभा के उसी समूह से ताल्लुक रखता है. हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं.''
2. सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास केरल के कलामासेरी में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में धमाका हुआ. सभागार में प्रार्थना के लिए एकत्रित होने वालों में महिलाएं और बुजुर्ग लोग भी थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक बुजुर्ग महिला ने बताया, ‘‘जब मैंने पहले धमाके के बाद आंखे खोली तो सामने केवल आग का गोला देखा, और कुछ नहीं... सभी लोग इधर-उधर भाग रहे थे.’’ एक बुजुर्ग ने बताया, ‘‘मैं सभागार के एक किनारे खड़े होकर और आंख बंद कर प्रार्थना कर रहा था, तभी नजदीक धमाके की आवाज सुनकर चौंक हो गया. मैंने चारों ओर आग ही आग देखी और अन्य लोगों के साथ बाहर की ओर भागा.’’
3. इससे पहले केरल के पुलिस महानिदेशक (DGP) शेख दरवेश साहब ने कहा था कि राज्य में एक ईसाई समुदाय के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए धमाके का कारण आईईडी था. उन्होंने कहा था कि घटना में एक महिला की मौत हो गई. यह पूछे जाने पर कि क्या यह आतंकवादी हमला था, इस पर डीजीपी ने कहा कि वह इस चरण में कुछ नहीं कह सकते हैं. शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के बाद ही मैं जानकारियों की पुष्टि कर सकता हूं. हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं. हम यह पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.’’
4. डीजीपी शेख दरवेश साहब ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया और उनसे सोशल मीडिया पर उकसावे या घृणा वाले संदेश न फैलाने को कहा. डीजीपी ने आगाह किया कि उकसावे या घृणा संदेश फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया जाएगा.
5. केरल के मंत्री वीवी वसावन और एंटनी राजू ने कहा कि दो धमाके हुए जबकि एर्णाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर में मौजूद उनके एक मित्र के अनुसार कई धमाके हुए. मंत्रियों ने यह भी कहा कि घटना धार्मिक सभा के आखिरी दिन सुबह करीब नौ बजकर 38 मिनट पर हुई और उस समय वहां करीब 2,300 लोग मौजूद थे.
6. राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन समेत अन्य मंत्रियों ने कहा कि जब धमाका हुआ तो लोग आंख बंद करके प्रार्थना कर रहे थे. उन्होंने बताया कि धाार्मिक सभा के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग आए हुए थे.
7. यह विस्फोट ‘यहोवा के साक्षी’ नामक धार्मिक सभा के दौरान हुआ. इस ईसाई धार्मिक समूह की स्थापना 19वीं सदी में अमेरिका में हुई थी.
8. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोच्चि में एक ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और स्थिति का जायजा लिया. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री के राज्य सरकार की मदद करने के निर्देश के बाद आतंकवादी रोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (NSG) और आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के दलों को केरल भेजा जा रहा है.
9. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विस्फोट को 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'गंभीर' करार दिया. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस घटना के बाद सोमवार (30 अक्टूबर) को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि विजयन ने सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री के सम्मेलन भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
10. केरल की इस घटना के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गिरजाघरों के आसपास और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि मुख्य बाजारों, गिरजाघरों, मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारी ने बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों पर पुलिस दलों को नाकाबंदी करने के लिए सूचित किया गया है. अधिकारी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए पहले से ही अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
(भाषा इनपुट के साथ)