Kerala Corona Update: केरल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस के 26,200 नए मामले सामने आए और 114 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43,09,694 हो गए और अब तक 22,126 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,56,957 नमूनों की जांच के बाद जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 16.69 प्रतिशत दर्ज की गई और इसके साथ ही अब तक 3.29 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है.


नए मरीजों में 114 स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल


बुलेटिन में यह भी कहा गया कि बुधवार से अब तक 29,209 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40,50,665 हो गई और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,36,345 है. नए मरीजों में, 114 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं. मौजूदा समय में अलग-अलग जिलों में 6,08,450 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 5,75,731 घर या इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन में हैं और 32,719 अस्पतालों में हैं.


राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?


केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि हमारे पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 15 जून से सितंबर तक 90  फीसदी मौतें उन लोगों की हुई हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया था या फिर जिन्हें अन्य बीमारियां (को-मोरबिड) थीं.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 30 सितंबर से पहले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की पहली खुराक का टीकाकरण पूरा करना है. 4 अक्टूबर तक, सभी कॉलेज छात्रों को कम से कम पहली खुराक के साथ टीका लगाया जाएगा.


भारत में 14-18 आयु वर्ग के 80 फीसदी बच्चों ने कोविड के दौरान सीखने के स्तर में गिरावट की बात कही- यूनिसेफ रिपोर्ट


Supreme Court News: याचिकाकर्ता ने किया लाल चींटी की चटनी से कोरोना के इलाज का दावा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वैक्सीन लगवाइए