Kerala Coronavirus Update: केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेज़ी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 31,265 नए मामले सामने आए हैं. इतने ही वक्त में 153 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई. बढ़ते मामलों के मद्देनज़र राज्य के मुख्यमंत्री ने अगले सप्ताह से रात में कर्फ्यू लागू करने का एलान कर दिया है.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में अगले सप्ताह से राज्य में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया.
विजयन ने कहा, ‘‘ऐसे इलाके में जहां साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या दर सात प्रतिशत से ज्यादा है, वहां सरकार ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. अगले सप्ताह से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. कल के लिए नाइट कर्फ्यू का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है.’’
लगातार चौथे दिन 30 हज़ार से ज्यादा केस
केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक केस सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 39,77,572 हो गए. इसके साथ ही, संक्रमण की दर घटकर 18.67 प्रतिशत रह गई जो 27 अगस्त को 19.22 प्रतिशत थी. राज्य में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा अब 20,466 पर पहुंच गया है.
एक दिन में हुई 1,67,497 कोरोना सैंपल की जांच
कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए राज्य में कोरोना टेस्ट भी बढ़ा दिए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,67,497 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 37,51,666 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 2,04,896 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.