नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में होटल के एक कमरे में एक दंपति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. दोनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी.
पुलिस ने बताया कि शाम तकरीबन पांच बजकर 25 मिनट पर उसे सूचना दी गई कि होटल में ठहरे एक दंपति अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं.
पुलिस होटल पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो बिस्तर पर के सुरेश (29) नाम के एक व्यक्ति और एक महिला का शव मिला.
पुलिस ने बताया कि दंपति कल सुबह होटल में आया था. होटल के रजिस्टर में दर्ज की गई एंट्री में उन्हें पति और पत्नी के तौर पर दिखाया गया था. एंट्री सुरेश के नाम पर दर्ज थी. वह केरल के अलपुझा का रहने वाला था.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से सुरेश का कथित तौर पर क्षेत्रीय भाषा में लिखा गया एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.