Kerala Car Fire: डिलीवरी के लिए अस्पताल जा रही थी महिला, कार में अचानक लगी आग, दंपति की जलकर मौत
Kerala News: पति-पत्नी सामने की सीटों पर बैठे थे, जिससे उनको बचने का मौका नहीं मिला. वहीं पिछली सीट पर बैठे परिजन कार से निकलने में सफल हो गए और उनकी जान बच गई.
Kerala Couple Dead In Car Fire: केरल के कन्नूर में एक कार में अचानक आग लगने से उसमें सवार एक दंपति की जलकर मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि किसी को दंपति की जान बचाने का मौका तक नहीं मिला. हादसा कन्नूर स्थित सरकारी जिला अस्पताल के करीब हुआ.
लेबर पेन उठने पर महिला को ले जाया जा रहा था अस्पताल
चश्मदीदों ने बताया कि महिला गर्भवती थी और उसे प्रसव पीड़ा हुई थी. महिला के चेकअप के लिए उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन इससे पहले कि दंपति डॉक्टरों तक पहुंच पाते, कार में अचानक आग लग गई.
एक बच्चे समेत छह लोग थे कार में
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि छह लोग कार में सवार थे. एक बच्चे समेत चार लोग कार की पिछली सीट पर बैठे थे. कार में जब आग लगी तो पीछे बैठे परिजन उससे निकलने में सफल हो गए. पुलिस ने बताया कि परिजनों को अस्पताल में भेजा गया है.
कन्नूर सिटी पुलिस कमिश्नर अजीत कुमार ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद मीडिया को बताया, ''वे (परिजन) घायल नहीं है. वे अस्पताल में हैं और उनकी जांच हो रही है.''
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि पीड़ित फ्रंट के दरवाजे नहीं खोल पाए और जलती हुई कार में फंस गए. एक चश्मदीद ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब कुट्टयाट्टूर में रहने वाले 35 और 26 वर्षीय दंपति चेकअप के लिए जिला अस्पताल जा रहे थे. कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस महिला की मौत हुई वो गर्भवती थी. उन्होंने कार का फ्रंट वाला दरवाजा खोलकर दंपति की जान बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.
'हमें डर था कि तेल की टंकी न फट जाए'
एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया, ''हम उस समय बिल्कुल असहाय हो गए क्योंकि कार की फ्रंट साइड पर आग एकदम भड़क गई. हम उन्हें बचाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सके, हमें डर था कि किसी भी वक्त कार की तेल की टंकी में धमाका न हो जाए.''
पुलिस ने और क्या जानकारी दी?
महिला गर्भवती थी या नहीं, पुलिस ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा, ''डॉक्टरों की ओर से परीक्षण करने के बाद ही हम इस बारे में कुछ बता पाएंगे.''
कार में आग किस वजह से लगी, इस बारे में पूछने पर पुलिस ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञों की ओर से जांच कर लिए जाने के बाद कारण सामने आएगा. पुलिस ने कहा कि वैज्ञानिक और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों की मदद से कार की ठीक से जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Mumbai Acid Attack: पैसे नहीं दिए तो 25 साल पुराने दोस्त ने तेजाब से नहला दिया, सामाजिक कार्यकर्ता महिला की मौत