अपनी नाबालिग बेटियों के साथ करता था दुष्कर्म, केरल की कोर्ट ने पिता को सुनाई 123 साल की सजा
कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून की तीन धाराओं के तहत 40-40 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा, शख्स पर करीब आठ लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है.
नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक पिता को केरल की कोर्ट ने 100 से भी ज्यादा साल की जेल की सजा सुनाई है. मंगलवार (6 फरवरी, 2024) को कोर्ट ने पिता को अपनी नाबालिग बेटी का बार-बार यौन उत्पीड़न करने का दोषी ठहराते हुए 123 साल की सजा सुनाई. उसकी बेटियों की उम्र 13 और 11 साल है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंजेरी स्पेशल फास्ट-ट्रैक पोक्सो कोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रही थी. कोर्ट ने दोषी को अलग-अलग धाराओं के तहत सजा सुनाई है. मामले में वह करीब डेढ़ साल से जेल में बंद है और कई बार उसने जमानत के लिए अर्जी दी, लेकिन उसको बेल नहीं मिली. मंजेरी त्वरित अदालत के विशेष न्यायाधीश अशरफ ए एम ने अभियुक्त को अपनी छोटी नाबालिग बेटी के यौन उत्पीड़न के लिए भी दोषी ठहराया और तीन साल की सजा सुनाई.
तीन धाराओं में 40-40 साल की सजा
कोर्ट ने अभियुक्त को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून की तीन धाराओं के तहत 40-40 साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही उसे किशोर न्याय अधिनियम के तहत अपराध के लिए तीन साल यानी कुल मिलाकर 123 साल की सजा सुनाई गई. अदालत ने उस पर सात लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. सभी सजाएं एक साथ चलेंगी और उसे अधिकतम 40 साल की सजा काटनी होगी. छोटी बेटी के यौन उत्पीड़न के मामले में अदालत ने उसे तीन साल की सजा सुनाई और 1.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.
साल 2021 से वह बेटियों के साथ ऐसी हरकतें कर रहा था. 2021 के नवंबर महीने में उसने अपनी 13 साल की बड़ी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद भी बार-बार वह ये सब कर रहा था. नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक उसने कई बार ऐसा किया. इसके लिए कोर्ट ने उसे तीन धाराओं के तहत 40-40 साल की सजा सुनाई. आईपीसी के सेक्शन 376 (3), सेक्शन 5(1) और पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 6(1) और 5(n) के उसे 40-40 साल की कैद हुई है. इसके इलावा, उसे जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के सेक्शन 75 के तहत 3 साल की जेल हुई है. अपनी 11 साल की छोटी के साथ दुष्कर्म के लिए उसको 10 साल की अलग से जेल की सजा हुई है और साथ में 1.8 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. छोटी बेटी के साथ उसने 26 मार्च, 2022 को दुषकर्म किया.
कैसे सामने आया मामला
दोषी पिता की उम्र 43 साल है और उसको तवनुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. यह मामला तब सामने आया जब उसने छोटी बेटी के साथ भी यौन उत्पीड़न की कोशिश की. बेटी ने यह बात अपनी मां को बताई. यह बात सुनकर मां सदमे में आ गई और अपनी बड़ी बेटी से भी पूछताछ की. तब उसको पता चला कि उनका पति एक साल से बड़ी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. यह सब घटनाएं उस वक्त हुईं, जब बेटियों की मां घर से दूर थी. बड़ी बेटी ने बताया कि पिता ने उसको धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसकी छोटी बहन का भी यौन उत्पीड़न करेगा. इसके बाद मां ने पति की शिकायत पंचायत की स्थानीय महिला पंचायत सदस्य को की. फिर चाइल्ड लाइन ने बेटियों से बात करके उनका बयान दर्ज किया और एडवन्ना पुलिस ने केस दर्ज कर दोषी पिता को अरेस्ट कर लिया.
डेढ साल से जेल में बंद
स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर ए सोमासुंद्रन ने बताया कि दोषी पिता करीब डेढ़ साल से जेल में बंद है और उसने बाहर आने के लिए कई अर्जियां दीं, लेकिन उसको बेल नहीं मिली. दोषी के पिता, पत्नी और बेटियां उसके जेल से बाहर आने के विरोध में थीं. वकील ने बताया कि हमने उसकी जमानत का विरोध किया क्योंकि वह अपनी पत्नी और बेटियों को नुकसान पहुंचा सकता था. ए सोमासुंद्रन ने बताया कि वह अब कम से कम 43 साल तक जेल में रहेगा और उसको तवनुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.
(पीटीआई-भाषा से इनपुट)