Kerala Crime News: केरल में एक 19 साल की लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी का पहले तो गुंडों को सुपारी देकर अपहरण करवाया फिर उसकी पिटाई भी कराई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. मामला राज्य के एनार्कुलम इलाके का है. आगे की कार्रवाई कर रही है.
इंडिया टुडे के मुताबिक, इस मामले पर पुलिस ने सुपारी लेने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पहले तो लड़के का अपहरण किया गया फिर उसकी जमकर पिटाई की गई और नग्न अवस्था में उसे सड़क पर छोड़ दिया गया. आरोपी लड़का नाम लक्ष्मीप्रिया और पीड़ित लड़के का नाम शिवराम बताया जा रहा है.
शिवराम से छुटकारा पाना चाहती थी लक्ष्मीप्रिया
पुलिस का कहना है कि लक्ष्मीप्रिया के शिवराम नाम के लड़के साथ संबंध थे. इसी दौरान बाद में वो एर्नाकुलम के रहने वाले एक अन्य लड़के साथ नजदीक आ गई. इसके बाद लक्ष्मीप्रिया शिवराम से छुटकारा पाना चाहती थी, लेकिन शिवराम उसे छोड़ना नहीं चाहता था और वो पीछे हटने को तैयार नहीं था. फिर लक्ष्मीप्रिया ने शिवराम से छुटकारा पाने के लिए अपने नए प्रेमी से मदद मांगी.
लक्ष्मीप्रिया के नए प्रेमी ने दी सुपारी
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद लक्ष्मीप्रिया के नए प्रेमी ने गुंडों के एक गिरोह से संपर्क किया और व्हाट्सएप के जरिए शिवराम का पता लगाया. पूरा प्लान बनाने के बाद लक्ष्मीप्रिया अपने नए प्रेमी और गुंडों के साथ पूर्व प्रेमी शिवराम के घर पहुंची और उसका अपहरण कर लिया और एक घर में कैद कर दिया.
इस दौरान उसकी पिटाई भी की साथ ही साथ शराब और गांजा पीने के लिए भी मजबूर किया गया. इतने से भी जब मन नहीं भरा तो उसके कपड़े उतारकर उसे निर्वस्त्र करके भी पीटा. लक्ष्मीप्रिया ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और धमकाया कि अगर उसने उसका पीछा नहीं छोड़ा तो ये वीडियो वायरल कर देगी.