कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. केरल में हर रोज रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य में 8 मई से 16 मई तक फुल लॉकडाउन लगा दिया गया है. आज मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan ने घोषणा करते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य में 8 मई की सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन रहेगा.


लॉकडाउन के दौरान लोगों को सभी जरुरी सुविधाएं मिलती रहेगीं.


केरल में रिकॉर्ड 42 हजार ने मामले


केरल में कोविड-19 के बुधवार को रिकॉर्ड 41 हजार 953 नए मामले आए हैं, जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक केस है. इसके साथ ही, 58 लोगों को कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद केरल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख 62 हजार 363 हो गई है तो वहीं इससे मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5 हजार 565 हो चुका है.  


केरल में मरनेवालों की संख्या बढ़कर हुई 5,565


केरल में कोरोना के एक्टिव मरीजों  का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 75 हजार 658 हो चुका है. जबकि, पिछले 24 घंटे के दौरान 23 हजार 106 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं.


24 घंटे में देश में 4 लाख से ज्यादा केस 


आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में दूसरी बार एक दिन में चार लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 412,262 नए कोरोना केस आए और 3980 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,29,113 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को देश में 401,993 नए केस आए थे. दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं. 


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. यहां पढ़ें - कोरोना को काबू करने के लिए किस राज्य में है कितने दिनों का लॉकडाउन