Kerala Assembly Election 2021 Full Schedule Announced: केरल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की घोषणा कर दी है. राज्य में 140 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि केरल विधानसभा के लिए एक चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 2 मई को होगी. चुनाव आयोग की ओर से घोषणा के साथ ही राज्य में चुनावी आचार संहिता प्रभावी हो गया है.


तमिलनाडु में कुल सीटें- 140
वोटिंग की तारीख- 6 अप्रैल
वोटो की गिनती- 2 मई   


चुनाव आयोग के मुताबिक सभी संवेदनशील बूथों पर वोटिंग की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. राज्य पुलिस के जवान और सीआरपीएफ के जवानों चुनावी सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. राज्य और केंद्रीय बल मिलकर इस चुनाव में काम करेंगे.


त्योहार और परीक्षा वाले दिन वोटिंग नहीं करवाई जाएगी. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोरोना काल में कोरना के नियमों को ध्यान में रखते हुए चुनाव करवाए जाएंगे. कोरोना को ध्यान में रखते हुए वोटिंग के लिए एक घंटे का समय बढ़ा दिया गया है.


उम्मीदवार चाहें तो ऑनलाइन नामांकन भी कर सकते हैं. सभी मतदान केंद्रों को ग्राउंड फ्लोर पर बनाया गया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि जमानत की राशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.


केरल में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 1 जून 2021 को खत्म हो जाएगा. वर्तमान में यहां सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सरकार है. पिनाराई विजयन राज्य के मुख्यमंत्री हैं. साल 2016 के चुनाव में एलडीएफ को 91 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने 47 सीटें हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 71 सीटें चाहिए.


TN Election 2021 Dates: तमिलनाडु में कब डाले जाएंगे वोट, कब होगी वोटों की गिनती- जानें पूरा शेड्यूल


Puducherry Election 2021 Dates: पुदुचेरी में एक चरण में डाले जाएंगे वोट, जानें पूरा शेड्यूल