'मेट्रोमैन' ई श्रीधरन को CM उम्मीदवार बनाने वाले बयान से केंद्रीय मंत्री पलटे, शशि थरूर ने ली चुटकी
केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से 'मेट्रोमैन' ई श्रीधरन को CM उम्मीदवार बनाए जाने वाले बयान से केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन पलट गए.
!['मेट्रोमैन' ई श्रीधरन को CM उम्मीदवार बनाने वाले बयान से केंद्रीय मंत्री पलटे, शशि थरूर ने ली चुटकी Kerala Election 2021: Union Minister V Muraleedharan on Metroman E Sreedharan chief ministerial candidate 'मेट्रोमैन' ई श्रीधरन को CM उम्मीदवार बनाने वाले बयान से केंद्रीय मंत्री पलटे, शशि थरूर ने ली चुटकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/05033503/E-Sreedharan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार 'मेट्रोमैन' ई श्रीधरन होंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि पार्टी ने अभी मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर फैसला नहीं लिया है.
इससे पहले दिन में मुरलीधरन ने कहा था, ‘‘केरल बीजेपी ई श्रीधरन जी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करके केरल चुनाव लड़ेगी. हम केरल के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त और विकासोन्मुखी शासन प्रदान करने के लिए माकपा और कांग्रेस को हरायेंगे. ’’
इस बयान के कुछ घंटे बाद सफाई में केरल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधरन ने कहा, ''मैं जो बताना चाहता था वह यह था कि मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से मुझे पता चला कि पार्टी ने यह घोषणा की है. इसके बाद मैंने पार्टी चीफ से पूछा तो पता चला कि ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.''
विधानसभा चुनाव में श्रीधरन के नेतृत्व संबंधी बयान सोशल मीडिया पोस्ट आने से कुछ ही घंटे पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि था कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से श्रीधरन को एनडीए के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का अनुरोध किया है.
कांग्रेस ने ली चुटकी
श्रीधरन के नाम को लेकर सस्पेंस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी कन्फ्यूजड है. उन्होंने कहा,''हास्यास्पद! बीजेपी कन्फ्यूजड है कि बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर किसका कब्जा होगा, जो बिल्डिंग बनेगी ही नहीं है. केरल में बीजेपी का कोई सीएम नहीं होगा.''
Hilarious! @BJP4Keralam manages to be confused about who will occupy the top floor of a building that will never be built. There will be no BJP CM in Kerala. https://t.co/mlezWttift
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 4, 2021
बता दें कि केरल में विधानसभा चुनाव के लिए छह अप्रैल को वोटिंग होगी और नतीजे पांच राज्यों के साथ दो मई को आएंगे.
नरेंद्र सिंह तोमर बोले- सरकार कानूनों में सुधार के जरिए कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ा रही है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)