नई दिल्ली: बीजेपी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जोर-शोर से जुटी है. पार्टी जल्द ही 88 वर्षीय मेट्रो मैन ई श्रीधरन को केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर सकती है. इस पर बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा कि 75 साल की उम्र वाले नियम का क्या हुआ?
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त और विदेश मंत्रालय संभालने वाले यशवंत सिन्हा ने कहा, ''मैं सही था. 88 साल के मेट्रो मैन श्रीधरन केरल में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हैं. 75 साल की उम्र वाले नियम का क्या हुआ? सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे.''
दरअसल, बीजेपी 75 साल की उम्र पार करने वाले नेताओं को कोई भी पद देने से बचती रही है. इसके पीछे पार्टी का कहना है कि राजनीति में नए लोगों को अवसर मिलना चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केरल इकाई ने आज कहा कि उसने केंद्रीय नेतृत्व से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए ‘‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन को केरल में विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का अनुरोध किया है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा, ‘‘यदि एनडीए को मेट्रोमैन के नेतृत्व में राज्य में शासन का अवसर मिलता है तो हमें विश्वास है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधीन केरल में दस गुणा ताकत के साथ विकास कार्यों को लागू करेंगे.’’
उन्होंने अपने नेतृत्व में निकाली गयी ‘विजय यात्रा’ के तहत आयोजित बैठक में कहा, ‘‘ उन्होंने पांच महीने में यह परियोजना बिना किसी भ्रष्टाचार के पूरा की. यही वजह है कि हमने श्रीधरन एवं अपने पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया है कि उन्हें राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाए.’’
केरल में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार होंगे 'मेट्रो मैन' श्रीधरन, बीते हफ्ते थामा था पार्टी का हाथ