केरल विधानसभा चुनाव में हुए वोटिंग के बाद आज वोटों कि गिनती जारी है. इस बीच शुरुआती रुझानों में लेफ्ट को बहुमत मिलता दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में लेफ्ट 91 सीटों पर आगे है तो वहीं कांग्रेस 46 सीटों पर आगे है. अगर यहां बीजेपी की बात करें तो वह सिर्फ तीन सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों के मुताबिक केरल में पिनराई विजयन एक बार फिर कुर्सी पर बैठते दिखाई दे रहे हैं. रुझानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि राज्य में इस बार भी बीजेपी की जादू नहीं चल पाई. केरल की 140 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान संपन्न हुआ था.
बता दें कि केरल में विधानसभा की 140 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों ओर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलान्स को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना की जा रही है.
केरल के पिछले विधानसभा चुनाव में वामपंथी दलों के गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) को बहुमत मिला था. राज्य की 140 सीटों में एलडीएफ को 91 पर जीत हासिल हुई थी. एलडीएफ में सीपीएम को 58 ,सीपीआई को 19, जेडीएस 3, एनसीपी 2, सीएस 1, केसी(बी) 1, एनएससी 1 सीएमपी 1 और 6 सीटें पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को साल 2016 में 47 सीटे मिली थी. यूडीएफ में कांग्रेस को 22, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को 18, केरल कांग्रेस (एम) को 6 और केरल कांग्रेस (जे) को 1 सीट पर जीत मिली थी. बीजेपी को राज्य में 1 सीट पर जीत मिली थी.