Kerala Exit Poll Result 2021 Date Time: केरल की जनता का क्या है मूड, शाम के एग्जिट पोल में लगेगा सटीक अनुमान
Kerala Exit Poll Result 2021 Time: केरल की 140 सीटों के चुनावी नतीजे 2 मई को आएंगे पर उससे पहले आज शाम एबीपी के एग्जिट पोल के जरिए आप जान सकते हैं कि राज्य की जनता का मूड क्या रहा है. देखना न भूलें एबीपी एग्जिट पोल आज शाम 5 बजे से.
Kerala Exit Poll Result 2021 Date Time: केरल में 140 सीटों के लिए 6 अप्रैल 2021 को मतदान हुआ था और 2 मई को इसके चुनावी नतीजे आएंगे. आज एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के जरिए आप जान पाएंगे कि केरल की जनता का मूड इस बार क्या है. क्या लेफ्ट को एक बार फिर मौका मिलेगा या बीजेपी के सामने नए रास्ते खुलेंगे, इसका जवाब 2 मई को मिल जाएगा पर आप आज ही इसका अनुमान एग्जिट पोल के जरिए लगा सकते हैं.
केरल में ताजा हालात
केरल में 6 अप्रैल को 140 सीटों पर 73.58 फीसदी वोटिंग हुई थी. केरल में लेफ्ट के लिए अपना गढ़ बचाए रखना एक चुनौती है. सीपीएम की अगुवाई वाले लेफ्ट फ्रंट के लिए केरल का विधानसभा चुनाव बेहद अहम है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अगुवाई वाले लेफ्ट के सामने केरल का चुनाव अस्तित्व का सवाल बना हुआ है.
केरल का रुझान
बीते 40 साल में केरल में किसी भी गठबंधन की सरकार ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी नहीं की है और ये रुझान ही सीएम पिनराई विजयन के लिए एक चुनौती है. केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाला यूडीएफ और सीपीएम की अगुवाई वाला एलडीएफ बारी-बारी से सरकार बनाते रहे हैं और इस बार क्या जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है या लेफ्ट
को फिर से मौका मिलेगा, इस पर सबकी नजरें हैं.
त्रिकोणीय मुकाबला
केरल में एलडीएफ, कांग्रेस नीत यूडीएफ और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
कहां-कहां देख सकते हैं केरल का एग्जिट पोल
Websites
लाइव टीवी: https://www.abplive.com/live-tv
हिंदी वेबसाइट: https://www.abplive.com/
अंग्रेजी वेबसाइट: https://news.abplive.com/
Youtube
हिंदी यूट्यूब: https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी हम एग्जिट पोल से जुड़ी हर जानकारी लाएंगे
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेजी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
इंस्टाग्राम: instagram.com/abpnewstv