Kerala Farmer Missing: इजराइल के अधिकारियों ने केरल के 48 साल एक किसान के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. केरल का ये किसान राज्य सरकार की तरफ से प्रायोजित दौरे के तहत इजराइल पहुंचा था. किसान इजराइल पहुंचने के बाद इस महीने की शुरुआत में कथित तौर पर लापता हो गया. यह किसान इजराइली आधुनिक कृषि तकनीक का अध्ययन करने के लिए आया था.


28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दौरे पर गया था


लापता बताए जा रहे किसान का नाम बिजू कुरियन है. किसान बिजू कुरियन केरल के कन्नूर जिले के उलिक्कल पंचायत का रहने वाला है. केरल सरकार ने इजराइल में 28 सदस्यीय किसानों प्रतिनिधिमंडल भेजा है, बिजू कुरियन इस प्रतिनिधिमंडल का सदस्य है.


17 फरवरी को इजराइल में लापता हो गया


खबरों के मुताबिक, किसान बिजू कुरियन 17 फरवरी को कथित तौर पर इजराइल में लापता हो गया. इजराइली कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से उसका पता लगाने के काफी प्रयास के बावजूद, बीजू कुरियन के ठिकाने का पता नहीं चल पाया.


प्रतिनिधिमंडल भारत के लिए रवाना


इजराइल के एक अधिकारी ने कहा, "हमने उसके (किसान बिजू कुरियन) खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया है. पकड़े जाने पर हम उसे भारत वापस भेज (Deported) देंगे." बता दें कि केरल के कृषि विभाग के प्रमुख सचिव बी. अशोक के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधि मंडल 11 फरवरी को इजराइल के लिए रवाना हुआ था, लेकिन यह प्रतिनिधिमंडल बिना बीजू कुरियन के रविवार को इजराइल से भारत के लिए रवाना हो गया.


यह भी पढ़ें: Turkiye Earthquake: पीएम मोदी ने तुर्किए से लौटी रेस्क्यू टीम से की बात, कहा- किसी भी देश पर संकट आएगा हम मदद करेंगे