Kerala Transgender Bodybuilder Dies : केरल के पहले ट्रांसजेंडर बॉडी बिल्डर प्रवीण नाथ ने गुरुवार (4 मई) को  कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक प्रवीण ने जहर खाकर आत्महत्या की. फिलहाल पुलिस को इसके पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल उसका शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. 


नाथ ने इसी साल वैलेंटाइन डे पर अपनी ट्रांसजेंडर पार्टनर से शादी की थी. कुछ समय पहले सोशल मीडिया से पता चला था कि उन दोनों के बीच काफी समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. हालांकि, नाथ ने ऐसी सभी खबरों का खंडन किया था. 


मिस्टर इंडिया में भाग लेना चाहता था प्रवीण


प्रवीण को मिस्टर केरल ट्रांस मेन के नाम से जाना जाता था. वह ट्रांसजेंडर समुदाय से बॉडी बिल्डिंग में प्रवेश करने वाला पहला व्यक्ति था. प्रवीण ने 2022 में मुंबई में आयोजित इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग के फाइनल में भी भाग लिया था. मिस्टर केरल के रूप में चुने जाने के बाद, प्रवीण ने मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने की अपनी इच्छा भी जताई थी. 


शादी खत्म होने की खबरों से परेशान 


प्रवीण का पैतृक स्थान नेनमारा, पलक्कड़ में एलावनचेरी है.  प्रवीण और ट्रांसवुमन रिशाना ऐशू  को लेकर काफी समय से कई खबरें सामने आ रही थीं. यह खबर भी फैली थी कि वह ट्रांसवुमन रिशाना ऐशू के साथ अपनी शादी को खत्म कर रहा है. लोगों का कहना है कि इन्हीं सब खबरों से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. 


ये भी पढ़ें: 


Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के फर्जी वीडियो को लेकर भारतीय सेना अलर्ट, उपद्रवियों के खिलाफ सरकार सख्त, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट