Kerala: लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने भेजा कुर्की का नोटिस, फिर मछली विक्रेता की खुली किस्मत, लॉटरी में मिले लाखों रुपये
केरल के एक मछली बेचने वाले के घर में बैंक के तरफ से लोन की नोटिस मिली. नोटिस मिलने के कुछ घंटो बाद ही मछली बेचने वाले को राज्य सरकार के लॉटरी में 70 लाख की इनामी राशि जीती. जिसे वो कर्ज चुकाएगें.
Kerala lottery: केरल के एक मछली विक्रेता की किस्मत ऐसी चमकी कि किसी को विश्वास नहीं हो रहा. उसके घर कर्ज अदायगी के लिए बैंक से कुर्की नोटिस आया. नोटिस मिलने के कुछ ही घंटों बाद वह राज्य सरकार की 70 लाख रुपये की लॉटरी जीत गया. बताया जा रहा है कि पुकुंजू के साथ ये वाकया बुधवार 12 अक्टूबर को हुआ.
वह मछली इकट्ठा करने के लिए गया हुआ था. जाते समय अक्षय लॉटरी का टिकट खरीदा, जिसमें 70 लाख रुपये का पहला पुरस्कार शामिल था. केरल निवासी पुकुंजू ने एक स्थानीय टेलीविजन चैनल को बताया कि जब वह दोपहर में घर लौटे तो उसे पता चला कि बैंक ने उनके घर के संबंध में कुर्की का नोटिस भेजा है. नोटिस के अनुसार लगभग नौ लाख रुपये बकाया था. वह ये रकम चुका पाने की स्थिति में नहीं था.
बैंक से नोटिस मिलने के बाद निराश था परिवार
मछली बेचने वाले कि पत्नी ने टेलीविजन चैनल को बताया, ‘‘बैंक से नोटिस मिलने के बाद हम निराशा में थे. हमें पता नहीं चल रहा था कि क्या करना है. हमें अपनी संपत्ति बेचनी है या नहीं. हमारे दो बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का और एक लड़की है. जो फिलहाल अभी पढ़ रहे हैं.’’ पुकुंजू ने भी कहा कि बैंक लोन (Bank Loan) के अलावा, मेरे पिता जी ने लगभग 5 लाख रुपये का कर्ज भी ले रखा था. जिसको लेकर भी हम चिंतित थे.
लॉटरी के पैसे को अच्छी शिक्षा पर खर्च करेंगे
लॉटरी जीतने के साथ अपनी भविष्य की योजनाओं पर पुकुंजू की पत्नी ने कहा कि वे लॉटरी के पैसे से सबसे पहले अपने सभी कर्जों को चुकाएंगे और फिर सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, ताकि आगे वे जीवन में एक अच्छे स्तर तक पहुंच सकें.
ये भी पढ़ें: