केरल बाढ़: 3 दिन में आठ लाख लोगों ने पेटीएम से डोनेट किए 20 करोड़ रुपए, आप भी मदद का हाथ बढ़ाएं
केरल बाढ़ को लेकर 16 अगस्त को पेटीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक कैंपेन लॉन्च किया था. इसमें लिखा था कि आइए केरल की मदद करें. इस मुहिम ने अब तक 20 करोड़ रुपए जुटाए हैं. आप भी पेटीएम के जरिए मुख्यमंत्री आपदा फंड में पैसे भेज सकते हैं.
नई दिल्ली: केरल पिछले 100 सालों के सबसे भयानक बाढ़ से गुज़र रहा है. ऐसे में देश भर से लोग किसी न किसी तरह से राज्य और इसके लोगों की मदद करने में जुटे हैं. इसी से जुड़ी एक मुहिम डिजीटल वॉलेट एप वाली कंपनी पेटीएम ने शुरू की है जो खूब रंग लगा रही है. 16 अगस्त को लॉन्च किए गए इस कैंपेन की सक्सेस का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आख़िरी जानकारी के अनुसार अभी तक इस कैंपेन के तहत 20 करोड़ रुपए इक्ट्ठा हो गए हैं.
सीएम फंड में जा रहे हैं पैसे 16 अगस्त को पेटीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये कैंपेन लॉन्च किया था. इसमें लिखा था कि आइए केरल की मदद करें. आप पेटीएम के जरिए मुख्यमंत्री आपदा फंड में पैसे भेज सकते हैं.
Let's help Kerala – Contribute on Paytm towards the Chief Minister's Distress Fund. #KeralaFloods
— Paytm (@Paytm) August 16, 2018
चला कैंपेन का जादू इस कैंपेन ने जादू की तरह काम किया और एप ने एक और ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि महज़ तीन दिनों के भीतर इसे 20 करोड़ रुपए मिले. केरल बाढ़ से जुड़ी ये सहायता राशि उसे उसके आठ लाख यूज़र्स के जरिए मिली है. वहीं, कंपनी ने अपील की है कि लोग सहायता राशी देना जारी रखें.
We are extremely proud to announce that we have received contributions of INR 20 Crore+ in under 3 days, from over 8 lakh Paytm users for #KeralaFloodRelief ????
Let’s keep contributing.#IndiaForKerala ???????? — Paytm (@Paytm) August 19, 2018
कर्नाटक के कोडागू की भी करें मदद
इसी बीच कंपनी ने ये जानकारी भी दी कि यूज़र्स अब सिर्फ केरल के लिए ही नहीं बल्कि कर्नाटक के कोडागू में आई बाढ़ के लिए भी मदद कर सकते हैं. आपको बता दें कि देश का ये हिस्सा भी बुरी तरह से बाढ़ की मार झेल रहा है.
Important: In addition to #KeralaFloodRelief, we have also opened up contributions for #KodaguFloodRelief on the Paytm App.
Let us contribute generously to help those in need.#IndiaForKerala #IndiaForKodagu ???????? — Paytm (@Paytm) August 19, 2018
राज्यों द्वारा मिली मदद को पीछे छोड़ सकते हैं आम लोग आपको बता दें कि देश के अन्य राज्य भी केरल की मदद कर रहे हैं और जिन दो राज्यों ने केरल को सबसे ज़्यादा मदद की है उनमें तेलंगाना (25 करोड़ रुपए) और महाराष्ट्र (20 करोड़ रुपए) का नंबर आता है.
ऐसे में अगर राज्यों की मदद के लिहाज़ से देखें तो पेटीएम को मिली राशि तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र के दिए गए 20 करोड़ रुपए के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, अभी एप को पैसे मिलने का सिलसिला रुका नहीं है. ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि एप तेलंगाना द्वारा दी गई 25 करोड़ की रकम पार कर जाएगा और राज्यों द्वारा दी गई मदद के ऊपर लोगों द्वारा दी गई सीधी मदद का नंबर आ जाए.
बेहद आसान है मदद करना आपको बता दें कि पेटीएम के जरिए केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता करना बेहद आसान है. नीच दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि "केरल बाढ़ और सहायता करें" के नाम से दिख रहे हिस्से पर पीला घेरा लगा है. आप जब पेटीएम खोलेंगे तब आपको दान देने वाला ये हिस्सा दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप कुछ ही सेकेंड्स में अपनी सहायता राशि केरल के लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
लाखों लोगों को है मदद की दरकार आपको ये भी बता दें कि केरल में बारिश थमने से आखिरकार लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली, मगर इससे पहले भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से मची त्रासदी ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया और सैकड़ों की जानें ले लीं.
सूबे में बाढ़ की विभीषिका के कारण करीब 10 लाख लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं. बाढ़ की त्रासदी ने करीब 400 जिंदगियां लील लीं. ऐसे में देश के हर एक नागरिका को कोशिश करनी चाहिए कि वो जिस क्षमता में हो सके, केरल के लोगों की मदद करे.
देखें वीडियो