नई दिल्ली: खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि बाढ़ प्रभावित केरल को केंद्र 89,540 टन अनाज और 100 टन दालें मुफ्त मुहैया कराएगा. ये उन लोगों को दी जाएंगी जो खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में नहीं आते. केंद्र से केरल को मासिक 1.18 लाख टन अनाज आवंटित किया जाता है. राज्य की लगभग 52 फीसदी आबादी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के दायरे में आती है. इस योजना में लोगों को बहुत अधिक सस्ता राशन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से वितरित किया जाता है.


पासवान ने कहा, हमने एनएफएसए के दायरे में नहीं आने वाले लोगों में वितरण के लिए राज्य को 89,540 टन अनाज देने का निर्णय लिया है. इस आवंटन के कारण राज्य को अपनी अधिकांश आबादी को मदद करने में सहायता मिलेगी.


इसके अलावा, राज्य में 100 टन दालें (दाल) आवंटित की गयी हैं. मंत्रालय ने पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए दैनिक आधार पर प्रदेश को 80 टन दाल उपलब्ध कराने का भी फैसला किया है. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न और दालें मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस संबंध में एक आदेश मंजूर किया गया है. राज्य ने केंद्र से 1.18 लाख टन अनाज की मांग की थी.


पासवान ने कहा कि यह एक प्रारंभिक आवंटन है. उन्होंने कहा, यदि जरूरी होगा तो मेरा विभाग राज्य की मदद करने के लिए तैयार है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एनडीएमए) के अनुसार 30 मई से केरल में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन में 373 लोग मारे गए हैं.


अधिकारियों ने बताया कि 2.12 लाख महिलाओं और 12 साल से कम एक लाख बच्चों सहित 10.78 लाख लोगों को 3,200 राहत शिविरों में आश्रय दिया गया है.