Kerala Floods Viral Video: केरल में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अबतक यहां 22 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस दौरान केरल में बारिश से तबाही के संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब एक वीडियो कोट्टायम के मुंडाकायम से सामने आया है.


वीडियो में दिख रहा है कि भारी बारिश की वजह से नदी का उफान बेहद तेज है. सड़क पर नदी किनारे एक पक्का मकान बना है. पानी की तेज गति के कारण ये पक्का मकान देखते ही देखते नदी में बह जाता है.



दो जिलों में सबसे ज्यादा हालात खराब
केरल में बारिश प्रभावित विभिन्न इलाकों से 22 शव बरामद किए गए. इनमें कोट्टायम से 13 और इडुक्की से नौ शव बरामद हुए. कोट्टयम जिले के कुट्टिकल में 40 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 75 वर्षीय मां, 35 वर्षीय पत्नी और 14, 12 और 10 वर्ष की तीन बच्चियों सहित परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. परिवार का मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया था. 


खराब मौसम के कारण इडुक्की के पहाड़ी इलाकों में यात्रा पर प्रतिबंध है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बचाव अभियान जारी रखा है. राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने कहा कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. कोट्टयम पहुंचे सेना के एक दल ने मलबे में लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दक्षिणपूर्वी अरब सागर और उससे लगते केरल पर कल बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है. इसके प्रभाव से केरल में दूर दराज के इलाके में भारी बारिश के आसार हैं और इसके बाद ये कम हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-
Explained: क्या है टारगेट किलिंग? कश्मीर में क्यों गैर कश्मीरियों को बनाया जा रहा है निशाना


मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया- कृषि कानूनों पर कैसे खत्म हो सकता है किसान आंदोलन