मूसलाधार बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे केरल के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा दक्षिण रेलवे
दक्षिणी रेलवे ने शनिवार को ऐलान किया कि एर्नाकुलम-चेन्नई, चेन्नई-कोल्लम और बेंगलुरु कोल्लम मार्गों पर विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. विशेष यात्री ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन खुला है.
चेन्नई: दक्षिणी रेलवे ने शनिवार को ऐलान किया कि मूसलाधार बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे केरल में फंसे यात्रियों को निकालने के लिये विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. हालांकि केरल के पलक्कड़ और त्रिवेन्द्रम मंडलों में लगातार दूसरे दिन रेल सेवाएं प्रभावित रहीं, जिसके चलते दक्षिणी रेलवे को इन मार्गों से होकर विभिन्न गंतव्यों को जाने वाली 15 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं.
दक्षिणी रेलवे ने शनिवार को ऐलान किया कि एर्नाकुलम-चेन्नई, चेन्नई-कोल्लम और बेंगलुरु कोल्लम मार्गों पर विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. एर्नाकुलम-चेन्नई एग्मोर ट्रेन संख्या 02640 शनिवार शाम 5 बजे एर्नाकुलम से रवाना होने वाली है, जबकि डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोल्लम ट्रेन संख्या 02623 रात 8 बजे यहां से प्रस्थान करेगी.
केएसआर बेंगलुरु कोल्लम विशेष यात्री ट्रेन संख्या 06526, 10 अगस्त रात 8 बजे केएसआर बेंगलुरु से रवाना होगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, "उपरोक्त विशेष यात्री ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन खुला है."
यह भी देखें