Oommen Chandy Death: कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का आज सुबह (18 जुलाई) को निधन हो गया है. उनके निधन के बाद केरल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरन ने दुख जताया.


उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज उस राजा की कहानी का दुखद अंत हुआ जिसने अपने प्रेम से दुनिया में विजय पाई. उन्होंने आगे लिखा कि आज मैं बेहद दुख से यह बताना चाहता हूं कि हमारे समय के महान व्यक्तियों में से एक ओमान चांडी का निधन हो गया. उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्मा में गूंजती रहेगी. 






क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे?
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और एक कट्टर कांग्रेसी नेता ओमन चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जो जनता के नेता के रूप में खड़े रहे. उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी.


उनको लोगों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए याद किया जाएगा. परिवार और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना.


शशि थरूर ने जताया दुख
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनके निधन के बाद एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं उनसे पिछले साल उनके जन्मदिन पर मिला था मुझे दुख है कि अब मैं उनको इस साल शुभकामनाएं नहीं दे पाऊंगा. अपने दूसरे ट्वीट में थरूर ने एक कोट लिखा जिसमें उन्होंने कहा, मृत्यु प्रकाश को बुझाना नहीं है; यह केवल दीपक को बुझा रहा है क्योंकि भोर आ गई है.


शशि थरूर के अलावा भारतीय यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि हम केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता श्री ओमन चांडी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. वह विकास, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के समर्थक थे. उन्होंने अपने समर्पण और करिश्मा से युवा नेताओं की पीढ़ियों को प्रेरित किया. हम उनकी आत्मा और उनके शोक संतप्त परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं. 





क्या बोली केरल कांग्रेस?
केरल कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि केरल कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि हमारे सबसे प्रिय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमान चांडी को विदाई देते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उनके नेतृत्व और ऊर्जा की कमी खलेगी.


Oommen Chandy: 2 बार सीएम, 10 बार विधायक... इतना दमदार था ओमान चांडी का राजनीतिक करियर