Janata Dal Leader N M Joseph: केरल के पूर्व मंत्री और जनता दल (Janata Dal) के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर एन एम जोसेफ (Professor NM Joseph) का मंगलवार को देहांत हो गया है. वो 79 साल के थे. इस बात की जानकारी उनके परिवार वालों ने पीटीआई को दी है. वो साल 1987 से 1991 में एके नायनर (AK Nainar) की सरकार में वन मंत्री (Forest Minister) रह चुके थे. इसके अलावा वो पाला के सेंट थॉमस कॉलेज (St Thomas College) में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर (Economics Professior) भी रहे.


जोसेफ केरल में जनता दल के अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. उनका अंतिम संस्कार कल यानी बुधवार को होगा. उनके देहांत पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शोक व्यक्त किया है. प्रोफेसर जोसेफ का निधन आज सुबह पाला मैरियन मेडिकल सेंटर में हुआ. उनका पार्थिव शरीर आज शाम को 4 बजे पाला कडापट्टूर स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा.


कौन थे एनएम जोसेफ


एनएम जोसेफ (NM Joseph) का जन्म 18 अक्टूबर 1943 को हुआ था. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन (Political Carrier) की शुरूआत यूथ कांग्रेस (Youth Congress) से की और बाद में वो यूथ कांग्रेस राज्य उपाध्यक्ष बने. साल 1977 में उन्होंने जनता पार्टी (Janata Party) ज्वाइन कर ली. इसके बाद उन्होंने पुंजर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और वहां के 8वें विधायक बने. ये चुनाव उन्होंने जनता पार्टी के टिकट पर ही लड़ा था.


प्रोफेसर जोसेफ की पत्नी का नाम एलिजाबेथ जोसेफ (Elizabeth Joseph) है और उनके एक बेटा और एक बेटी है. वो साल 1980 से लेकर 1984 तक केरल विश्वविद्यालय सीनेट (Kerala University) के सदस्य भी रहे. इसी दौरान वो ऑल केरल प्राइवेट कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (AKPCA) के महासचिव भी रहे. इसके अलावा वो कुछ समय के लिए पलाई मार्केट एसोसिएशन (Market Association) के अध्यक्ष भी रहे.


ये भी पढ़ें: Viral News: पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने की मिली सजा, Electric Scooter का कटा चालान


ये भी पढ़ें: Supreme Court: पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को 23 महीने बाद SC से जमानत, हाथरस जाते वक्त यूपी पुलिस ने किया था गिरफ्तार