World Record: 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट हासिल कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन है रेहना शाहजहां?
Online Certificates World Record: महज 25 साल की उम्र और 24 घंटे में 81 ऑनलाइन सर्टिफिकेट लेकर केरल की रहने वाली रेहना शाहजहां ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 75 सर्टिफिकेट का था.
Rehna Shahjahan: केरल (Kerala) की रहने वाली रेहना शाहजहां (Rehna Shahjahan) ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे जानकर दुनिया हैरान है. रेहना ने 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट (Certificates) हासिल करके भारत (India) का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. वैसे अगर देखा जाए तो 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट के हिसाब से रेहना ने हर मिनट में औसतन 3 से ज्यादा सर्टिफिकेट हासिल किए हैं.
पढ़ाई के नाम से ज्यादातर लोग दूर भागते हैं लेकिन रेहना ने ये विश्व रिकॉर्ड पढ़ाई में ही बनाया है. रेहाना ने 24 घंटे में 81 ऑनलाइन सर्टिफिकेट हासिल किए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड एक दिन में 75 सर्टिफिकेट हासिल करने का था लेकिन अब ये रिकॉर्ड रेहना शाहजहां के नाम पर है जिन्होंने 81 सर्टिफिकेट हासिल किए हैं.
आधे नंबर की वजह से नहीं मिला जामिया में एडमिशन
केरल के कोट्टायम की रहने वाली रेहना दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से एम.कॉम की डिग्री हासिल करना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने प्रवेश परीक्षा भी दी लेकिन आधा नंबर कम होने की वजह से उन्हें यहां एडमिशन नहीं मिल पाया. इसके बाद रेहना काफी निराश भी हुईं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. 25 साल की रेहना ने दो पीजी कोर्स के लिए ऑनलाइन एडमिशन लिया. सोशल वर्क में मास्टर्स के अलावा रेहना ने काउंसलिंग और गाइडेंस में डिप्लोमा लेने के लिए एडमिशन लिया.
बाद में जामिया में मिला एडमिशन
इसके अलावा रेहना (Rehna) मैनेजमेंट (Management) की पढ़ाई भी करना चाहती थीं. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CAT) की तैयारी के बाद उन्होंने कैट की परीक्षा भी पास कर ली. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) में एमबीए (MBA) प्रोग्राम में एडमिशन लिया. पढ़ाई के लिए रेहना का उत्साह ऐसा था कि उन्होंने एक ही दिन में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्टिफिकेट (Online Certificate) हासिल किए और वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बना दिया.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी सरकार का बड़ा एलान, चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में भरे जाएंगे 57,000 पद, जानें योजना
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूल के बच्चे सीखेंगे आपदा से निपटने के गुर, आदेश जारी