त्रिशूर: केरल के कोडुंगल्लूर में एक सरकारी बालिका विद्यालय के एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षक ने कथित तौर पर विद्यार्थियों से कहा था कि अगर वे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.


अधिकारियों के अनुसार शिक्षा विभाग के उपनिदेशक द्वारा इस घटना की जांच किए जाने के बाद गुरुवार को हिंदी शिक्षक कलेशन के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस संबंध में एक विद्यार्थी के पिता ने सोशल मीडिया के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी.





नागरिकता कानून का विरोध जारी


नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध जारी है. विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रही है कि ये संविधान के खिलाफ है. वहीं सरकार का कहना है कि ये नागरिकता लेने नहीं बल्कि देने का कानून है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कई बार इसका जिक्र कर चुके हैं. बता दें कि नागरिकता कानून के तहत तीन देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के छह अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है. इसमें हिंदू, जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी और सिख शामिल हैं.