कोच्चि: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को केरल सोना तस्करी केस में निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया. तस्करी मामले में पैसे की लेनदेन की जांच कर रही ईडी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के प्रधान सचिव रहे शिवशंकर को करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
इससे पहले, केरल हाई कोर्ट द्वारा शिवशंकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद ईडी के अधिकारियों ने तिरुवनंतपुरम स्थित एक आयुर्वेद अस्पताल पहुंचकर शिवशंकर को हिरासत में ले लिया था जहां वह इलाज करा रहे थे. इसके बाद शिवशंकर को कार से यहां ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए लाया गया.
सीएम से इस्तीफे की मांग
इस मामले में विपक्ष ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से इस्तीफे की मांग की है. विपक्षी दलों और उसकी युवा इकाइयों ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर तिरुवनंतपुरम स्थित सचिवालय के बारह सहित राज्य में विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किये. प्रदर्शनकारियों ने कुछ स्थानों पर विजयन के पुतले भी फूंके.
राज्य विधानसभा में कांग्रेस के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, ‘‘शिवशंकर को अब और सही ठहराए बिना, मुख्यमंत्री को पद से हट जाना चाहिए. वह मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) था, जिसने सोने की तस्करी के मामले में आरोपियों को बचाने के लिए सभी कदम उठाए.’’
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि सीएमओ ने सोना तस्करी के मामले में हस्तक्षेप किया. सुरेंद्रन ने कहा, ‘‘जब एजेंसियां शिवशंकर से पूछताछ करेंगी, तो और जानकारी सामने आएगी. अदालत के आदेश से राज्य की वाम सरकार घिर गई है. जांच आगे बढ़ने पर मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय की संलिप्तता स्पष्ट होगी.’’
इस बीच, कानून मंत्री ए के बालन ने कहा कि सरकार चाहती है कि सोना तस्करी मामले के सभी अपरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और वह जांच में केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग कर रही है.
बिहार चुनाव: पहले चरण में 71 सीटों पर 53.54 फीसदी मतदान, 1066 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद