नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रमुख सचिव शिव शंकर की एक करोड़ रुपए सहित कुल 1 करोड़ 85 लाख की चल-अचल संपत्ति जब्त की है. जो संपत्ति जब्त की गई है, वह बैंक लॉकरों से बरामद हुई थी और इसके अलावा इसमें फिक्स डिपॉजिट भी शामिल है. केरल सरकार के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रमुख सचिव को ईडी ने अक्टूबर महीने में गिरफ्तार किया था और उन्हें अभी भी न्यायिक हिरासत में जेल में बताया गया है.
ईडी के आला अधिकारी के मुताबिक, ये मामला केरल एयरपोर्ट पर पकड़े गए 30 किलोग्राम सोने से संबंधित है. आरोप है कि यह सोना यूएई वाणिज्य दूतावास के सामान में छुपा कर लाया गया था और आरोपियों को यह पता था कि वियना समझौते के तहत किसी भी देश की कूटनीतिकों के सामान की जांच नहीं की जाती है. लिहाजा वे आराम से सोने को छुपा कर लाने में भी सफल हो जाएंगे. यूएई प्रशासन ने भी इस मामले में भारत सरकार को आश्वासन दिया था कि वह हर संभव तरीके से इस मामले में जांच एजेंसियों की मदद करेगा.
इस मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने सपना सुरेश फैजल फरीद और संदीप नायक समेत सार्थक पी एस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और उसी मुकदमे के आधार पर ईडी ने भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अपनी कार्रवाई शुरू की थी. ईडी को तक की जांच के दौरान पता चला है कि यह सभी आरोपी सोने की अवैध तस्करी में शामिल थे और इनमें से एक आरोपी इसके पहले जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर यूएई के दूतावास से भी जुड़ा हुआ था. जांच के दौरान यह भी पता चला था कि यह लोग सोने की अवैध खेप पहले भी लाए थे. बाद में इस मामले में केरल के सीएम के प्रमुख सचिव शिव शंकर का नाम भी सामने आया था.
एम शिव शंकर ने इस मामले में कानूनी तौर पर लड़ाई भी लड़ी थी लेकिन उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई और इसके बाद ईडी ने उन्हें 28 अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी अधिकारी के मुताबिक, यह आईएएस अधिकारी अभी भी जेल में हैं. ईडी ने मामले की जांच के दौरान अनेक जगहों पर छापेमारी भी की थी और ईडी का दावा है कि इस दौरान जो संपत्ति बरामद हुई थी उसमें से एक करोड़ रुपए की संपत्ति आईएएस अधिकारी की थी. फ़िलहाल ईडी ने एक करोड़ 85 लाख की चल अचल संपत्ति जप्त कर ली है और मामले की जांच अभी जारी है.
सब्जबाग दिखाकर ठगने के आरोप में एग्री गोल्ड ग्रुप पर ED की बड़ी कार्रवाई, 4109 करोड़ की संपत्ति जब्त