नई दिल्ली: चर्चित सोलर घोटाले को लेकर केरल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार अब इस घोटाले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी के हवाले करेगी. इस पूरे स्कैम में पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हैं. बता दें कि, वर्ष 2013 में ये बहुचर्चित घोटाला सामने आया था.
2017 में केरल सरकार ने शुरू की थी जांच
इसके तहत मुख्य आरोपी सरिता एस नायर ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और अन्य लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. केरल सरकार ने 2017 में सोलर घोटाले मामले में पूर्व सीएम ओमान चांडी व अन्य के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की थी.
ये भी पढ़ें.
असम में अमित शाह का दौरा, कहा- BTR समझौते से शांति के नए युग की हुई शुरुआत