एक्सप्लोरर
केरल सरकार का बड़ा फैसला, कुछ शर्तों के साथ चलेंगी बस
केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 630 हो गई है.
![केरल सरकार का बड़ा फैसला, कुछ शर्तों के साथ चलेंगी बस Kerala government gave approval for public transport in restricted way केरल सरकार का बड़ा फैसला, कुछ शर्तों के साथ चलेंगी बस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/19041619/kerala-bus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने कुछ शर्तों के साथ सार्वजनिक यातायात को मंजूरी देने का फैसला किया है. इस के तहत कोविड-19 की वजह से सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. यात्रियों के कम होने के मद्देनजर किराए बढ़ाए जाएंगे ताकि घाटे की भरपाई हो सके.
परिवहन मंत्री ए के शशींद्रन ने कहा कि शुरुआत में जिले के भीतर ही सार्वजनिक यातायात की इजाजत होगी और इसमें भी संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्रों से बचा जाएगा. कोविड-19 को नियंत्रण में करने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से राज्य में 24 मार्च से सार्वजनिक यातायात पूरी तरह से बंद है.
मंत्री ने कहा, ‘‘ हम कुछ रोक-टोक के साथ सार्वजनिक यातायात खोलेंगे. शुरुआत में बस सेवाएं सिर्फ जिले के भीतर होंगी. संक्रमण से बेहद प्रभावित क्षेत्रों में बसें नहीं चलेंगी. न्यूनतम शुल्क में बढ़ोतरी होगी.’’
उन्होंने कहा कि केंद्र से जारी दिशानिर्देश के आधार पर ही सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार की ओर से जारी मौजूदा दिशा-निर्देश के अनुसार हम स्थिति का मूल्यांकन करेंगे और इसके बाद ही अंतर-जिला या अंतर राज्य सेवाएं बहाल होंगी.’’ उन्होंने कहा कि केरल अंतर-राज्य बस सेवाओं की अपेक्षा ट्रेन सेवा को ज्यादा बेहतर मानता है.
केरल में अब तक 630 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि 29 नए मामले आए हैं. नये मरीजों में से 21 विदेशों से लौटे व्यक्ति हैं जबकि सात अन्य राज्य से हैं. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को संक्रमण किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से हुआ.
ये भी पढ़े.
कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में दी ढील, अनेक पाबंदिया हटाईं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)