Human Sacrifice In Kerala: मानव बलि मामले पर सख्त हुई केरल सरकार, नया कानून लाने पर कर रही है विचार
kerala news : केरल में बीते दिनों मानव बलि की घटना सामने आई थी , जिसको लेकर सरकार काफी सख्त नजर आ रही है. केरल की सरकार अंधविश्वास को रोकने के लिए नए कानूनों को लागू करने का सोच विचार कर रही है.
![Human Sacrifice In Kerala: मानव बलि मामले पर सख्त हुई केरल सरकार, नया कानून लाने पर कर रही है विचार Kerala government gets tough on human sacrifice case, is considering bringing a new law Human Sacrifice In Kerala: मानव बलि मामले पर सख्त हुई केरल सरकार, नया कानून लाने पर कर रही है विचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/82d18d7a2e3add881bc276628db7e8f11665647248949398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Human Sacrifice In Kerala : केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्य में कथित मानव बलि वाली घटना की कड़ी निंदा की है. केरल की सरकार ने कहा है कि इस प्रकार अंधविश्वास से जुड़ी प्रथाओं को रोकने के लिए एक नए कानून बनाने की आवश्यकता है. सरकार ने इससे संबंधी मौजूदा सभी कानूनों को सख्ती से लागू करने का आग्रह भी किया है.
राज्य सचिवालय ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा कि इंसान की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली इस प्रकार की घटना को केवल कानून से नहीं रोका जा सकता, बल्कि इस तरह की प्रथाओं के खिलाफ समाज में एक मुहिम चलाने और जागरूकता पैदा की आवश्यकता है.
जादू टोने के चलते हुई थी हत्या
केरल की सरकार ने कहा है कि पथनमथिट्टा के एलंथूर में ‘‘जादू टोने के चलते हुई हत्या’’ के इस मामले ने राज्य में मौजूद अंधविश्वास की गंभीरता और खतरे के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है. बता दे कि केरल में 2 महिलाओं की बलि देने के नाम की हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. केरल सरकार ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में पिछले साल अंधविश्वास के कारण 73 हत्याएं की गई.
मौजूदा कानूनों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता
सरकार ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा होगा कि केरल जैसे राज्य में ऐसी घटना होगी. बयान में कहा गया, ‘‘पार्टी अंतरात्मा को झकझोर देने वाली इस घटना की कड़ी निंदा करती है.’’माकपा ने कहा कि, ‘‘मौजूदा कानूनों को सख्ती से लागू करने के अलावा, यदि आवश्यक हो तो, एक नया कानून लाने पर भी विचार किया जाना चाहिए.’’
भागवल सिंह पर साधी चुप्पी
बहरहाल, पार्टी के राज्य सचिवालय ने दूसरे आरोपी भागवल सिंह के सत्तारूढ़ दल के साथ कथित संबंध को लेकर राजनीतिक विरोधियों द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी साधे रखी.
ये भी पढ़ें : Maa Bharati Ke Sapoot: रक्षा मंत्रालय लंच करेगा 'माँ भारती के सपूत' योजना, बिग बी होंगे गुडविल एम्बेसडर
1914 में शुरू हुआ ताना भगत आंदोलन झारखंड में फिर क्यों लौटा, क्या है इसका इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)