नई दिल्लीः इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी हिंसा के बीच मंगलवार को रॉकेट हमले में भारतीय मूल की केरल की रहने वाली सौम्या की मौत हो गई थी. वहीं सौम्या के पार्थिव शरीर के अवशेष को भारत वापस लाने के लिए केरल सरकार इजराइल में भारतीय दूतावास के संपर्क में है.


मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना


केरल सरकार इजराइल में हुए फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मारी गई सौम्या के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उसके परिवार को सौंपने की कोशिश में लगी हुई है. इसके लिए राज्य सरकार लगातार इजराइल में भारतीय दूतावास से संपर्क कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सौम्या के परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है.






फिलिस्तीनी हमले में गई भारतीय महिला की जान


सौम्या के परिजनों ने जानकारी दी थी कि एक फिलिस्तीनी रॉकेट हमले के दौरान अश्केलोन शहर में 31 वर्षीय सौम्या के घर पर रॉकेट गिरा, जब वह मंगलवार शाम को वीडियो कॉल पर केरल में अपने पति संतोष से बात कर रही थी. हमले के बाद फोन कटने के कारण उन्होंने इजराइल में रह रहे बाकी मलयाली लोगों से मदद ली तो उन्हें घटना की जानकारी हुई.


इजराइल में कर रही थी घरेलू सहायिका का काम


उसके रिश्तेदारों ने कहा कि इडुक्की जिले के कीरिथोडु की रहने वाली सौम्या पिछले सात वर्षों से इजराइल में एक घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी. बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीनियों के बीच इस हफ्ते सोमवार को तनाव बढ़ने के बाद गाजा में आतंकवादी समूहों के इजरायल में रॉकेट दाग दिए. हमले पर गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजराइल के हवाई हमलों में नौ बच्चों समेत 20 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की भारी किल्लत, सीएम अशोक गहलोत ने विदेश से मंगवाने का लिया फैसला


 


 


सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ कोरोना पॉजिटिव