Kerala Governor: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वाम नीत सरकार और उनके बीच कई मुद्दों पर गतिरोध का संदर्भ देते हुए शनिवार (26 नवंबर) को कहा कि राज्य में कुछ घटनाएं हो रही हैं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया जाना चाहिए. आरिफ मोहम्मद खान गोवा ग्राम संपूर्ण यात्रा के पूरा होने के उपलक्ष्य में डोना पाउला में राजभवन में अपने गोवा समकक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लई की तरफ से आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे.


आरिफ मोहम्मद खान ने कार्यक्रम के दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोगों के साथ असल समस्या यह है कि मैं किसी दूसरे के मुकाबले बेहतर तरीके से धोती पहनता हूं, हालांकि मैं केरल में पैदा नहीं हुआ हूं. 


घटनाओं को नजरअंदाज करना चाहिए


केरल के राज्यपाल आरिफ खान ने कहा, "केरल में कुछ घटनाएं हो रही हैं. हां, कुछ चीजें हुई हैं लेकिन हमें उन्हें नजरअंदाज करना सीखना चाहिए." केरल सरकार ने इस महीने की शुरुआत में एक अध्यादेश जारी कर राज्यपाल खान को राज्य के विश्वविद्यालयों के चांसलर पद से हटा दिया था.


बाद में सरकार ने 5 दिसंबर से विधानसभा सत्र को बुलाने का भी फैसला किया. हालांकि, उन्होंने कहा था कि विधानसभा बुलाए जाने के कारण अध्यादेश का कोई परिणाम नहीं निकल पाया. केरल के राज्यपाल ने यह भी कहा, "कभी-कभी लोगों को लगता है कि यदि आप केरल में पैदा नहीं हुए हैं तो आप मलयाली की तरह क्यों दिखते हैं."


मैं मलयाली केरल को महसूस करता हूं


राज्यपाल ने कहा, "मुझे इस तथ्य पर गर्व है...मैं मलयाली, केरल को महसूस करता हूं...यह सच है कि केरल देश का सबसे अंतिम दक्षिणी राज्य है, लेकिन किसी को नहीं भूलना चाहिए. हम अपने महान उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल को रियासतों के एकीकरण के लिए सारा श्रेय देते हैं."


खान ने कहा कि अखंड भारत के निर्माण का श्रेय पटेल को दिया जाना चाहिए. हम गर्व से कहते हैं कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं. सरदार पटेल ने इमारत का निर्माण किया था. संरचना, नींव, केरल के महान आदि शंकराचार्य ने रखी थी.


गोवा के राज्यपाल ने की खर्चों का चर्चा 


सभा को संबोधित करते हुए, गोवा के राज्यपाल पिल्लई ने शनिवार (26 नवंबर) को खान के तरफ से किए गए यात्रा खर्चों के बारे में कुछ खबरों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, "कुछ खबरों में, यह कहा गया है कि केरल के राज्यपाल ने यात्रा पर एक बड़ी राशि खर्च की.


जहां आठ महीने में 20 लाख रुपये खर्च करने के लिए केरल के राज्यपाल की आलोचना की जाती है, वहीं मैंने यात्रा पर आठ महीने में करीब 48 लाख रुपये खर्च किए. जन प्रतिनिधियों को यात्रा करनी चाहिए."


ये भी पढ़ें:'विवाहित महिला से शादी का वादा रेप का आधार नहीं'... बलात्कार के आरोपी को बरी करते हुए HC ने कहा