Kerala: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इतिहासकार इरफान हबीब पर लगाया शारीरिक हमले के प्रयास का आरोप, क्या दावा किया?
Arif Mohammad Khan: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 2019 के एक कार्यक्रम का हवाला देते हुए इतिहासकार इरफान हबीब द्वारा शारीरिक हमले का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया है.
Arif Mohammad Khan Allegations Against Irfan Habib: केरल (Kerala) के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने कन्नूर विश्वविद्यालय (Kannur University) के वाइस चांसलर और प्रोफेसर इरफान हबीब (Irfav Habib) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2019 के एक कार्यक्रम में उन पर शरीरिक रूप से हमला (Physically Assault) करने की कोशिश की थी. खान ने एक बयान जारी कर इतिहासकार हबीब से कार्यक्रम के वीडियो देखने के लिए कहा है, जिनमें खान के मुताबिक, प्रोफेसर हबीब ने उन पर शरीरिक हमले का प्रयास किया था.
बयान में कहा गया, ''मिस्टर इरफान हबीब मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इतिहास कांग्रेस 2019 का वीडियो देखें और आपको देखेंगे कि मैंने अभी आपके सवालों का जवाब देना शुरू ही किया था कि आप अपनी सीट से उठे और मुझ पर शारीरिक हमला करने की कोशिश की. क्या आप स्पष्ट करेंगे कि शारीरिक रूप से मुझे डराने के ये प्रयास अकादमिक कार्य थे या आपने एक कम समय के गली के गुंडे की तरह व्यवहार किया था?''
खान ने बयान में यह भी कहा
खान ने बयान में आगे कहा, ''कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति ने मुझे आमंत्रित किया था, उन्होंने कभी इसकी सूचना नहीं दी, इसलिए यह क्यों नहीं माना जाए कि वह भी साजिश को अंजाम देने में आपके सहयोगी थे. आखिरकार कन्नूर विश्वविद्यालय में आपके द्वारा अपमानजनक गुंडागर्दी के बाद अगर आप अब भी एक अकादमिक होने का दावा करते हैं तो अकादमिक शब्द को कुछ नई परिभाषा की जरूरत होगी.'' आरिफ मोहम्मद खान ने यह भी कहा कि राज्यपाल पर हमला एक दंडनीय अपराध है लेकिन केरल में फेसबुक पोस्ट के लिए गिरफ्तारी की जा सकती है लेकिन तब नहीं जब कोई आपके वैचारिक खेमे से हो.
इरफान हबीब ने किया यह पलटवार
वहीं, एक मलयालम समाचार चैनल से बात करते हुए इरफान हबीब ने आरिफ मोहम्मद खान द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है. इरफान हबीब ने कहा, ''मैं राज्यपाल के साजिश वाले आरोपों को खारिज करता हूं. उन्होंने कहा कि साजिश करना अकादमिक लोगों का काम नहीं है. किस आधार पर राज्यपाल कहते हैं कि वहां दिल्ली आधारित साजिश हुई थी? राज्यपाल ने अपनी सीमा लांघी है. राजनीति की जा सकती है लेकिन किसी को अपने पद के प्रति सचेत रहना चाहिए.''
ये भी पढ़ें
'मनीष सिसोदिया के पास BJP की रिकॉर्डिंग', AAP का दावा, केजरीवाल बोले- 'दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल'