केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने शुक्रवार को अजान विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ये भी कोई मुद्दा है क्या. 


दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ये सब बकवास है. ये भी कोई मुद्दा है क्या. अगर हम इसपर बात करते हैं तो हम उनकी मदद करेंगे. आप उनकी मदद करना चाहते हैं क्या. बता दें कि अजान को लेकर विवाद की शुरुआत महाराष्ट्र से हुई थी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अजान को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद हो, नहीं तो मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.






ये विवाद महाराष्ट्र तक सीमित नहीं रहा. मामला कर्नाटक तक पहुंचा. यहं कुछ हिंदू संगठनों और बीजेपी नेताओं ने कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद होना चाहिए, क्योंकि इससे आसपास रह रहे लोग डिस्टर्ब होते हैं.


मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अजान को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट का आदेश है. हाईकोर्ट ने अजान के दौरान बजने वाले लाउडस्पीकर की डेसिबल लिमिट तय कर रखी है. उन्होंने कहा कि हमारा काम सबको भरोसे में रखना है.


ये भी पढ़ें- बीरभूम हिंसा: TMC नेता भादू शेख की हत्या मामले की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिए निर्देश


Explained: इंडोनेशिया में पाम ऑयल संकट, जानिए क्या है वजह, क्या होगा इसका भारत पर असर