Arif Mohammad Khan: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि कश्मीर को कानून का स्पेशल दर्जा नहीं चाहिए, ताकतवर हिंदुस्तान दुनिया में अमन की गारंटी है. दरअसल, आरिफ मोहम्मद खान जम्मू-कश्मीर दौरे पर थे और उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को किसी स्पेशल स्टेटस की गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए.
इस कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा, ''आज बांटने का दौर नहीं है. ताकतवार हिंदुस्तान दुनिया में अमन की गांरटी है. ताकतवार हिंदुस्तान दुनिया में किसी के अमन के लिए खतरा नहीं है. कश्मीर को कानून का स्पेशल दर्जा नहीं चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''कानून का स्पेशल दर्जा तो अब सब जगह खत्म हो गया है. कश्मीर में खुद बहुत ताकत है. जो दुनिया को तोड़ता है, उसे कोई याद नहीं करता है.''
‘कानून से कोई खास नहीं बनता’
उन्होंने कहा, ''किसी क्षेत्र को संविधान की कोई धारा विशेष नहीं बनाती, कोई क्षेत्र लोगों के इखलाक से स्पेशल बनता है. जम्मू कश्मीर के लोग इस गलतफहमी से खुद को निकालें कि संविधान की किसी धारा से आप विशेष थे. कानून से कोई खास नहीं बनता है. लोग अपने चाल-चलन से खास बनते हैं और आपके पास वह दौलत है कि कोई भी आपकी उस विशेषता को खत्म नहीं कर सकता.''
पाकिस्तान को भी लिया निशाने पर
आरिफ मोहम्मद खान ने बगैर नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि कुरान में एक जिक्र आया हैं ‘बांटने वाले’, जिन पर सख्त वार्निंग दी गई हैं. उन्होंने कहा, ''बांटने की आदत जिसमें होती हैं, वह किसी के साथ नहीं रह सकता. न उनका दीन से ताल्लुक है और न ही इखलाकियत और इंसानियत से. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. हमारे मुल्क को भी बांटा गया और बांटने वालों ने जो काम किया, 25 साल भी वह नहीं चल सका. बंटा हुआ मुल्क फिर बंट गया.''
ये भी पढ़ें: केरल के CM विजयन ने रखी क्रिसमस पार्टी, गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को नहीं बुलाया