Arif Mohammad Khan Challenges to Vijayan: केरल (Kerala) के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) ने गुरुवार, 03 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) को कुलपति की नियुक्तियों में राजनीतिक हस्तक्षेप का एक उदाहरण दिखाने के लिए खुली चुनौती दी. उन्होंने सीएम वियजन के आरोपों नकारते हुए यहां तक कह दिया कि अगर वो ऐसा एक भी उदाहण पेश कर सके तो वो इस्तीफा दे देंगे.


दिल्ली में उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि वे (केरल CM) बार-बार कह रहे हैं कि मैं RSS के लोगों को लाने के लिए ऐसा (कुलपतियों के खिलाफ कार्रवाई) कर रहा हूं. अगर मैंने अपने अधिकार का इस्तेमाल करके RSS हीं नहीं बल्कि किसी भी एक व्यक्ति को नामित किया है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने केरल के सीएम ऑफिस पर आरोप भी लगाया है कि राज्य में तस्करी को संरक्षण दे रहा है.


तस्करी को संरक्षण देने पर दखल


आरिफ मोहम्मद खान ने साफ शब्दों में कहा कि मैंने कभी मैंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया, लेकिन अब मैं देख रहा हूं कि सभी तरह की तस्करी गतिविधियों को मुख्यमंत्री के कार्यालय से संरक्षण दिया जा रहा है. अब किताबें लिखी जा रही हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठे लोग कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति को अपने अपात्र और अयोग्य रिश्तेदारों को नियुक्त करने के लिए निर्देशित करते हैं. मैंने इसमें कभी दखल नहीं दिया.


उन्होंने आगे कहा कि अगर राज्य सरकार, मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री के करीबी लोग तस्करी की गतिविधियों में लिप्त हैं, तो निश्चित रूप से मेरे लिए हस्तक्षेप करने का मौका है. खान ने मुख्यमंत्री को खुले तौर पर चुनौती देते हुए पूछा कि क्या वह अपने आरोपों को साबित करने में असमर्थ होने पर इस्तीफा देने को तैयार हैं?


ये भी पढ़ें: Kerala: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अल्टीमेटम, सोमवार सुबह तक इस्तीफा दें 9 वाइस चांसलर