केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्‍मद खान मंगलवार (1 अक्टूबर) को पलक्कड़ में एक हादसे का शिकार होते-होते बच गए. पलक्कड़ में एक कार्यक्रम के दौरान आरिफ मोहम्मद खान की शॉल में गलती से आग लग गई. गनीमत ये रही कि उनके बगल में खड़े एक शख्स ने शॉल में आग लगते ही देख लिया.


इस घटना के बाद गवर्नर आरिफ खान ने कहा कि मैं ठीक हूं. राज्यपाल ने केरल के पलक्कड़ में स्थित सबरी आश्रम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. शॉल में आग लगने की ये घटना आश्रम के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम के दौरान हुई. 


'पूरी तरह सुरक्षित हूं'- केरल के राज्यपाल


केरल के गवर्नर हादसे के बाद कहा कि उन्‍हें कुछ नहीं हुआ, वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आश्रम के शताब्दी समारोह के समापन समारोह ये दुर्घटना उस समय हुई, जब आरिफ मोहम्मद खान महात्मा गांधी की तस्वीर पर फूल चढ़ाने के बाद बगल में दीप जलाने के लिए मुड़े.


इस दौरान उनके शॉल में आग लग गई. हालांकि, उनके पास में ही खड़े आयोजकों में से एक ने आग की लपटों के देखकर तुरंत उसे बुझाने में लग गए. आयोजकों ने आग से संभावित दुर्घटना होने से पहले ही उसे बुझा दिया. अगर ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी.


शख्स ने करी हाथों से आग बुझाने की कोशिश


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्‍स शॉल में आग लगते ही उसे राज्यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान के कंधे से खींच लेते हैं. संभावना है कि इस दौरान शख्स के हाथ आग से जल गए हों. दरअसल, उस शख्स ने अपने हाथों से आग बुझाने की कोशिश की थी. हादसा होने के बाद राज्यपाल ने अपने ठीक होने की बात कही.


आरिफ मोहम्मद खान इस हादसे में बाल-बाल बचने के बाद कार्यक्रम से गए नहीं, बल्कि उन्होंने पूरे कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जब कार्यक्रम खत्म हो गया, वो तब वहां से बाहर निकले. सोशल मीडिया पर लोग दुर्घटना से बचाने के लिए उस शख्स की काफी तारीफ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


भारत पेजर ब्लास्ट जैसे हमलों से बचने के लिए कितना तैयार? आर्मी चीफ ने बता दिया पूरा प्लान