(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arif Mohammad Khan: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का फेसबुक अकाउंट हैक, ट्वीट करके दी जानकारी
Kerala Governor FB Hacked: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जानकारी दी है कि उनका FB अकाउंट हैक कर लिया गया है. उनके ट्वीट के बाद केरल पुलिस जांच में जुट गई है.
Arif Mohammad Khan: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का फेसबुक अकाउंट शनिवार (15 अक्टूबर) को हैक कर लिया गया. इस घटना के बारे में केरल राजभवन के PRO ने बताया कि मामले की सूचना संबंधित प्राधिकारों को दे दी गई है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक ट्वीट में कहा, 'ऐसा लग रहा है कि मेरा फेसबुक पेज आज सुबह हैक कर लिया गया है.'
हार्डवेयर और निर्माण से संबंधित वीडियो
राज्यपाल के फेसबुक पेज पर हार्डवेयर या निर्माण से संबंधित वीडियो दिखे जिनके बारे में अरबी लिपि में उनका डिटेल लिखा दिखा. राजभवन के एक सूत्र ने कहा कि अकाउंट रिकवर करने में समय लगेगा.
Hon'ble Governor Shri Arif Mohammed Khan said "My Facebook page appears to be hacked since today morning. The matter has been reported and efforts are on to restore the page ": PRO KeralaRajBhavan pic.twitter.com/O1dhIiWN6v
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) October 15, 2022
मोदी सरकार के समर्थक माने जाते हैं
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मोदी सरकार के काम की तारीफ करते हैं. केंद्र सरकार ने उन्हें अहम संवैधानिक पद दिए हैं. वे Citizenship Amendment Bill (CAA) से लेकर National Register for Citizens (NRC) पर अपना समर्थन जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का विरोध करने वाले नेताओं और इस्लामिक उलेमाओं को निशाने पर लिया था.
राजीव गांधी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं
आरिफ मोहम्मद खान राजीव गांधी की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. जो 1980 से 19846 तक कांग्रेस में थे. 1986 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे लंबे वक्त से बसपा से लोकसभा सांसद भी रहे थे. आरिफ मोहम्मद खान उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं.