Arif Mohammad Khan: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का फेसबुक अकाउंट शनिवार (15 अक्टूबर) को हैक कर लिया गया. इस घटना के बारे में केरल राजभवन के PRO ने बताया कि मामले की सूचना संबंधित प्राधिकारों को दे दी गई है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक ट्वीट में कहा, 'ऐसा लग रहा है कि मेरा फेसबुक पेज आज सुबह हैक कर लिया गया है.'


हार्डवेयर और निर्माण से संबंधित वीडियो


राज्यपाल के फेसबुक पेज पर हार्डवेयर या निर्माण से संबंधित वीडियो दिखे जिनके बारे में अरबी लिपि में उनका डिटेल लिखा दिखा. राजभवन के एक सूत्र ने कहा कि अकाउंट रिकवर करने में समय लगेगा.



 


मोदी सरकार के समर्थक माने जाते हैं


केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मोदी सरकार के काम की तारीफ करते हैं. केंद्र सरकार ने उन्हें अहम संवैधानिक पद दिए हैं. वे Citizenship Amendment Bill (CAA) से लेकर National Register for Citizens (NRC) पर अपना समर्थन जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का विरोध करने वाले नेताओं और इस्लामिक उलेमाओं को निशाने पर लिया था. 


राजीव गांधी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं


आरिफ मोहम्मद खान राजीव गांधी की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. जो 1980 से 19846 तक कांग्रेस में थे. 1986 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे लंबे वक्त से बसपा से लोकसभा सांसद भी रहे थे. आरिफ मोहम्मद खान उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Kerala Human Sacrifice: खोजी कुत्तों, फॉरेंसिक टीम और आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर ले गई SIT, खुदाई में निकली हड्डियां