तिरुवनंतपुरम: केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. राज भवन के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गवर्नर की सुरक्षा जेड से बढ़ा कर अब जेड प्लस स्तर की कर दी गई है. हालांकि अधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि गवर्नर की बढ़ाई गई सुरक्षा का सीएए विवाद से कोई संबंध नहीं है.


उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में गवर्नर के दौरों के मद्देनजर, विशेषरूप से उनकी दिल्ली यात्रों के लेकर यह फैसला किया गया है. इस नियम के अनुसार, केरल में गवर्नर को जेड प्लस सुरक्षा देने से दूसरे राज्यों की यात्रा दौरान उनकी सुरक्षा कवर में आसानी होगी.


दरअसल गवर्नर खान भारतीय संसद द्वारा पास नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक हैं. वहीं केरल की पिनाराई सरकार इस कानून की बड़ी आलोचक है. हाल ही में सीएए के खिलाफ राज्य की विधानसभा में एक प्रस्ताव पास किया. जिसको लेकर गवर्नर और राज्य सरकार के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए.


केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला ने गवर्नर को वापस बुलाने का एक प्रस्ताव पेश किया है. जिस पर शुक्रवार को राज्य की बिजिनेस एडवाइजरी कमेटी अपना फैसला देगी. कमेटी के फैसले पर पूरे देश की निगाह है.


गौरतलब है कि केरल विधानसभा में पिनाराई विजयन सरकार ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था. जिसके बाद आज बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के संबोधन को लेकर विवाद हो गया. विपक्षी दल यूडीएफ के विधायकों ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को विधानसभा में उस समय ‘वापस जाओ’ और ‘सीएए रद्द करो’ के बैनर दिखाए.


ये भी पढ़ें: 


शहीद दिवस: गांधी के हत्यारों को 22 महीने के अंदर दी गई थी फांसी, जानें- कितने लोग थे दोषी


कोरोनावायरस: केरल में 806 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर, प्रभावित हो चुके हैं 16 देश