केरल में कोरोना वायरस ने एक फिर पकड़ बनाना शुरू कर दिया है. जिससे राज्य सरकार की मुसीबत बढ़ गई है. हालांकि इससे पहले टेस्टिंग और 28 दिनों का क्वारंटाइन कर उसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. जिसके चलते संक्रमण की धार पर रोक लगाने में कामयाबी मिलती हुई नजर आ रही थी. मगर पिछले चार दिनों में ग्रीन घोषित किए गए जिलों में 21 नए मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.
ग्रीन जोन घोषित किए गए उडुक्की और कोट्टयम जिलों में 21 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 7 लोगों को बीमारी कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से हुई थी. पीड़ितों में एक चिकित्सक और उडुप्पी का एक स्वास्थ्यकर्मी और कोट्टयम की दो नर्स शामिल हैं. दोनों जिलों में कोरोना वायरस की वापसी के बाद कुछ पंचायतों को पूरी तरह सील कर दिया गया है और उन्हें ऑरेंज जोन घोषित कर दिया गया. पिछले सप्ताह तक कोट्टयम में सिर्फ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जो बाद में बीमारी को मात देकर सामान्य जिंदगी में लौट गए. कोट्टयम से सटे उडुक्की में 10 कोरोना मरीज ठीक हो गए थे. कोट्टयम और उडुक्की में कोरोना मरीजों के मामले में स्वास्थ्य विभाग संक्रमण का स्रोत पता नहीं कर पाया था.
शुक्रवार को कोट्ट्यम बाजार के एक मजदूर में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. पिछले तीन दिनों में उडुक्की में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी तमिलनाडु के कोरोना प्रभावित जिलों से वापस लौटे थे. शुक्रवार को कोट्टयम में 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. ये महिला डेढ़ महीना पहले संयुक्त अरब अमीरात से लौटी थी. उसी तरह महाराष्ट्र से लौटा एक ट्रक ड्राइवर पॉजिटिव पाया गया. ये 25 मार्च से होम क्वारंटाइन में था. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के खत्म होने से पहले कुछ और मामले सामने आ सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री पिनारी विजयन ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को टेस्ट में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई शख्स क्वारंटाइन में हो या फिर किसी के अंदर कोविड-19 के लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं तब भी उनका टेस्ट किया जाए.
COVID-19 से जंग जीतने के बाद परिवार के साथ चाय की चुस्की लेती दिखीं कनिका कपूर, शेयर की तस्वीर
लॉकडाउन के बीच घर पर हो रहे हैं बोर तो खेलें Google Doodle का ये खास कोडिंग गेम