Kerala High Court: केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) में भीड़ को मैनेज करना हमेशा एक चुनौती रहा है. यहां हमेशा ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है. ऐसे में अब केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने सबरीमाला मंदिर में भीड़ प्रबंधन (Crowd Management) को लेकर निर्देश जारी किए हैं. वहीं, पठानमथिट्टा जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी तीर्थयात्रियों के दर्शन सहज हों. 


दरअसल, वर्तमान में सबरीमाला में प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर के लिए तीर्थयात्रा चल रही है. इस कारण श्रद्धालुओं की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण यहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को लेकर यातायात में काफी दिक्कते हो रही हैं. अब कोर्ट ने इसे देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन को इस भीड़ को सही तरीके से मैनेज करने के निर्देश दिए हैं. 


नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश


कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा कि सन्निधानम आने-जाने की मौजूदा आवाजाही का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. पैदल गश्ती दलों को चंद्रनंदन रोड पर आने से सख्ती से रोका जाना चाहिए. साथ ही यातायात को नियंत्रित करने के लिए भी कहा है ताकि तीर्थयात्रियों के लिए दर्शन करने में परेशानी न हो. इससे पहले 11 दिसंबर को, केरल हाई कोर्ट ने व्यस्त दिनों में सबरीमाला मंदिर में भक्तों के लिए पूजा के समय को एक घंटे बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था ताकि जल्दबाजी में लोग घायल न हों. 


एक दिन में दर्शन के लिए एक लाख रजिस्ट्रेशन


वहीं, हाई कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर को लेकर आयोजित अपनी विशेष बैठक में बताया गया कि शनिवार (10 दिसंबर) को मंदिर में दर्शन के लिए करीब एक लाख लोगों ने बुकिंग कराई थी और इनमें से लगभग 90 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे. इतनी भीड़ होने पर प्रबंधन काफी अच्छा होने चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो लेकिन खराब मैनेजमेंट के कारण ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थीं. 


ये भी पढ़ें: 


Jammu Kashmir: आतंकवाद पर डीजीपी दिलबाग सिंह का बड़ा दावा, कहा- जम्मू-कश्मीर में इस साल अभी तक मारे गए 56 विदेशी आतंकवादी