Nipah Virus: केरल के मलप्पुरम में निपाह वायरस का मामला सामने आया है. इस वायरस से 14 साल के लड़के संक्रमित हुआ है.  स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसको लेकर कहा, 'प्राइमरी कॉन्टेक्ट लिस्ट में अभी 214 लोग हैं. इसमें 60 हाई रिस्क पर हैं. कॉन्ट्रैक्ट में आए सभी लोगों को अलग किया जा रहा है. 


उन्होंने कहा, 'हाई रिस्क लेवल के लोगों के सैंपल भेजे जाएंगे'. इसके अलावा मलप्पुरम के निवासियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है.  स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि इसको लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है.


कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की गई 


स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने आगे बताया, 'निपाह वायरस की पुष्टि होने के बाद मलप्पुरम में रोकथाम के उपायों में तेजी लाई गई है. इसके नियंत्रण के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के आधार पर 25 समितियों का गठन किया गया है. जबकि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.'


आइसोलेशन रूम की गई व्यवस्था


खतरे को देखते हुए मंजेरी मेडिकल कॉलेज में 30 आइसोलेशन रूम तैयार किए गए हैं. इसके अलावा कोझिकोड में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने उन सभी लोगो से संपर्क करने का अनुरोध किया है, जो उस समय वहां पर मौजूद थे. 


कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में किया गया स्थानांतरित 


कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में मरीज को स्थानांतरित कर दिया गया है. एनआईपीए नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे के लिए खोल दिया गया है. जिन लोगों में भी निपाह वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वो नियंत्रण कक्ष में कॉल कर सकते हैं. समय के साथ इसके मामले और ज्यादा बढ़ सकते हैं.  बता दें कि 2018, 2021 और 2023 में कोझिकोड जिले में और 2019 में एर्नाकुलम जिले में निपाह वायरस का मामला दर्ज किया था. 


यह भी पढ़े-गुजरात में 'चांदीपुरा वायरस' का कहर, 16 बच्चों की गई जान, लेकिन रिपोर्ट में सिर्फ एक केस पॉजिटिव