Food Poisoning In Kerala: गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने और स्कूलों में उनकी संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार देशभर में मिड डे मील योजना (Mid-Day Meal) का संचालन करती है. इसके तहत देश के प्रत्येक राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों को स्वस्थ भोजन कराया जाता है. इसी बीच केरल (Kerala) से खबर मिल रही है कि शनिवार को एक प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील (Mid-Day Meal) का भोजन खाने से आठ छात्र संदिग्ध रूप से फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए हैं.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने प्राइमरी स्कूल में फूड पॉइजनिंग की खबर मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा आयुक्त और महिला एवं बाल कल्याण विभाग के निदेशक को जांच करने और मामले की रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल फूड पॉइजनिंग से बिमार हुए छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिड-डे मील करने के बाद बिमार पड़े छात्र
फूड पॉइजनिंग की यह घटना केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम के सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल की बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राइमरी स्कूल में शुक्रवार को मिड-डे मील के तहत मिलने वाले खाने को खाने के बाद तकरीबन 18 बच्चों ने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की थी. जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्कूल का दौरा करने के साथ ही वहां मिलने वाले भोजन और पानी के नमूने लिए थे.
स्वास्थय मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
इसके अलावा दो मई को केरल (Kerala) के कासरगोड जिले के चेरुवथुर कस्बे में एक दुकान पर संदिग्ध फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) के कारण एक 17 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गई थी और 18 अन्य बीमार हो गए थे. मामले में केरल की स्वास्थय मंत्री वीना जॉर्ज (Veena George) ने सख्ती से जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल, जिस दुकान पर फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की घटना हुई, उसे सील कर दिया गया है और पुलिस ने खाना बनाने वाले को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ेंः
RBI MPC Meet: अगले हफ्ते फिर आरबीआई दे सकता है आपको झटका! जानें कितना महंगा हो जाएगा लोन?
Heat Wave In India: हीट वेव का कहर बरकरार, बढ़ेगा तापमान, देश के 40 शहरों-कस्बों में पारा 44 के पार