Kerala Heavy Rain: केरल में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अरब सागर में शुरू हुआ लो प्रेशर एरिया अब केरल तट पर पहुंच गया है, जिसके बाद दक्षिण और सेंट्रल केरल में भारी बारिश हो रही है. त्रिवेंद्रम, कोल्लम, पदनमटिट्टा, कोट्टायम, इदुकी जिले में नदियां, कैनाल उफान पर है. अब तक कोट्टायम जिले में ही 6 लोगों की मौत हुई है और 13 अभी भी लापता हैं. 


कोट्टायम में कई आशियाने पानी में बह गए हैं. पदनमटिट्टा, एर्नाकुलम, कोट्टायम, इदुक्की, त्रिसूर जिलों में अगले दो दिनों तक रेड अलर्ट रखा गया है. पदनमटिट्टा में भारी बारिश के कारण पम्बा नदी उफान पर है. कल यहां सबरीमाला मंदिर भी खुल रहा है जहां हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. लेकिन इस बीच बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. वहीं त्रिवंद्रम, कोल्लम, अलपुला, पालक्काड़, मलप्पुरम, कोलिकोड और वायनाड में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.


रविवार और सोमवार को भारी से भारी बारिश का अलर्ट है. कोट्टायम में एक बस बारिश के बीच फंस गई. हालांकि बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. गनीमत ये रही कि वक्त रहते सबको बचा लिया गया. इस बीच आर्मी का एक कॉलम कोट्टायम में और एक त्रिवेंद्रम ने डिप्लॉय किया गया है. वहीं राज्य में 7 एनडीआरएफ को टीम को तैनात किया गया है. एयर फोर्स भी फिलहाल स्टैंड बाई पर है. Mi 17 और सारंग हेलीकॉप्टर स्टैंड बाई पर है.


इदुक्कि, वायनाड और पदनमटिट्टा में कई जगह लैंड स्लाइड हुए है जिसके कारण कई घर बह गए हैं.



Drugs Case: Nawab Malik का NCB से सवाल- कौन है Fletcher Patel? बॉलीवुड को बदनाम करने की हो रही कोशिश


CWC Meet: लखीमपुर हिंसा पर बोलीं सोनिया गांधी- इससे किसान आंदोलन को लेकर BJP की सोच का पता चलता है