केरल स्टेट लॉटरी डिपार्टमेंट ने 10 सितंबर को लॉटरी नतीजे जारी कर दिये हैं. डिपार्टमेंट ने कल शाम 3 बजे 'Kerala Lottery Karunya Plus KN-333' के नतीजे जारी किए. बता दें कि पहला पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति को 80 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस बार फर्स्ट प्राइज वनर का टिकट नंबर PN-589225 है.
वहीं सेकेंड प्राइज विनर की लॉटरी 10 लाख रुपये की है और इसका टिकट नंबर PW-234575 है. वहीं थर्ड प्राइज में पुरस्कार राशि एक लाख रुपये है और 12 लकी लोगों को इनाम मिलेगा. तीसरे लॉटरी का नंबर्स PN-703072, PO-626096, PP-515450, PR-406457, PS-255726, PT-458230, PU-269774, PV-126828, PW-178384, PX-182909, PY-254837 और PZ-540215 हैं.
कैसे मिलेगी पुरस्कार राशि
पांच हजार रुपये से ज्यादा जीतने वाले विजेताओं को अपने टिकट बैंक या सरकारी लॉटरी ऑफिस में जमा करवाना होगा. वहीं 5 हजार रुपये कम राशि जीतने वाले लोग केरल के किसी भी लॉटरी शॉप से अपनी राशि ले सकते हैं. बता दें कि 8000 रुपये का कंसोलेशन प्राइज, चौथे प्राइज विनर को 5000 रुपये, पांचवें प्राइज विनर को 1000 रुपये, छठे प्राइज विनर को 500 रुपये औऱ सातवें प्राइज विनर को 100 रुपये की राशि दी जाएगी.
पुरस्कार जीतनेवालों को लॉटरी टिकट के नंबर की पुष्टि करने की सलाह दी गई है. इसके लिए नंबर मिलाने के बाद विजेता को नतीजों के प्रकाशन तिथि के 30 दिनों में लॉटरी को सरेंडर करना होगा. करुणा प्लस लॉटरी का प्रकाशन केरल राज्य लॉटरी के डायरेक्टर की तरफ से किया जाता है. इसे राज्य की मान्यता प्राप्त एजेंसियों और लोगों से 40 जगहों पर हासिल किया जा सकता है. बताया जाता है कि लॉटरी विभाग की तरफ से हर बिके हुए टिकट पर छह रुपये का बिक्रेता को कमीशन दिया जाता है.
'Kerala Lottery Karunya Plus KN-333' के नतीजे ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले आपको keralalotteryresult.net वेबसाइट पर जाएं.
2. ‘Kerala Lottery Result 10.09.20 Karunya Plus KN-333’ पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां यूजर्स अपना लॉटरी नंबर चेक कर सकते हैं.