Fireworks Accident in Kerala: केरल में बड़ा हादसा, आतिशबाजी के दौरान विस्फोट से 98 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर
Fireworks Accident in Kerala: बताया गया है कि सोमवार देर रात कासरगोड में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी. तभी अचानक पास स्थित एक फायरवर्क स्टोरेज फैसिलिटी में आग लग गई.
Fireworks Accident in Kerala: केरल के कासरगोड जिले के नीलेश्वरम में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. यहां पटाखे में आग लगने के बाद हुए विस्फोट से करीब 98 लोग घायल हो गए, जबकि 8 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सोमवार देर रात केरल के कासरगोड में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी. तभी यह घटना हुई और इसमें करीब 98 लोग घायल हो गए. घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है.
अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए घायल
अंदेशा जताया जा रहा है कि दुर्घटना तब हुई जब वीरकावु मंदिर के पास फायरवर्क स्टोरेज फैसिलिटी में आग लग गई. अधिकारी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं. लोकल मीडिया ने बताया कि कन्हानगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती पांच लोगों की हालत गंभीर है. मातृभूमि अखबार ने बताया कि 33 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 19 लोगों को कन्हानगढ़ के ऐशल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 को अरिमाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालीस लोगों को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 11 अन्य को नीलेश्वर तालुक अस्पताल और पांच को कन्नूर के एस्टर एमआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल
मातृभूमि ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कासरगोड जिले के नीलेश्वर में मूलमकुझी चामुंडी थेय्यम उत्सव चल रहा था. इस दौरान लोग आतिशबाजी कर रहे थे. आतिशबाजी के दौरान एक पटाखा विस्फोटकों से स्टोर एक इमारत में जा गिरा. इससे उसमें आग लग गई और विस्फोटक में एक-एक करके धमाका होने लगा. आग फैलने और विस्फोट होने से कई लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें