Kerala Blast: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के कोच्चि के कंवेंशन सेंटर में हुए धमाके पर दिए बयान को लेकर उन पर पलटवार किया है. राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि केरल में हमास के आतंकी धमाके कर रहे हैं और सीएम यहां दिल्ली में इजरायल-हमास युद्ध के खिलाफ बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पर केरल सीएम ने पलटवार करते हुए कहा है, 'जो जहरीले हैं, वो जहर उगलते रहेंगे.'


दरअसल, केरल के कोच्चि शहर में रविवार (29 अक्टूबर) को एक कंवेंशन सेंटर में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान धमाका हुआ. इस धमाके में 12 साल की एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए. कंवेंशन सेंटर में एक के बाद एक कई धमाके हुए. वहीं, धमाके के बाद ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कुछ घंटे बाद ही त्रिशूर जिला पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.


राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा था? 


दरअसल, धमाके के कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए केरल सीएम की आलोचना की. पिनराई विजयन दिल्ली में इजरायल-हमास युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसका हवाला देते हुए चंद्रशेखर ने लिखा, 'दिल्ली में बैठकर इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केरल में आतंकवादी हमास के जरिए जिहाद करने को कहे जाने की वजह से निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बम धमाके हो रहे हैं.'


केरल सीएम ने क्या कहा?


मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 'जो लोग जहरीले हैं, वो जहर उगलते रहेंगे.' हालांकि, ऐसा कहने के दौरान उन्होंने सीधे तौर पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का नाम नहीं लिया. उन्होंने आगे कहा, 'एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मैं तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा हूं और इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा हूं.' विजयन पहले भी इजरायल-हमास युद्ध को खत्म करवाने की मांग कर चुके हैं और उन्होंने शांति की अपील की है. 


चंद्रशेखर के बयानों पर सवाल उठाते हुए केरल सीएम ने कहा कि उन्होंने किस आधार पर ये बातें कही हैं. उन्होंने कहा, 'वह एक मंत्री हैं और उन्हें कम से कम जांच एजेंसियों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए. इतनी गंभीर घटना में अभी जांच चल रही है. अभी शुरुआती स्टेज ही है और वह कुछ लोगों को निशाना बनाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. यह उनके सांप्रदायिक एजेंडे पर आधारित है, लेकिन केरल के पास ऐसा कोई एजेंडा नहीं है. केरल हमेशा साम्प्रदायिकता के खिलाफ खड़ा रहा है.'


यह भी पढ़ें: केरल सीरियल ब्लास्ट के पीछे आतंकी संगठन? NIA को शक, CM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक