केरल विधानसभा में वैक्सीन को लेकर प्रस्ताव पारित, केंद्र से समय पर मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की मांग
केरल में अब तक कुल 95 लाख 71 हजार 704 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. 20 लाख 88 हजार लोगों दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.
तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा ने सर्वसम्मति से वैक्सीन को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है. इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से समय सीमा के भीतर मुफ्त में टीका उपलब्ध कराने की मांग की गई है. ये प्रस्ताव ऐसे समय पर पारित हुआ है जब देशभर में वैक्सीन की कमी है. हालांकि केंद्र ने जून में बड़ी मात्रा में वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराने का दावा कर रही है.
बता दें, केरल में अब तक कुल 95 लाख 71 हजार 704 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इनमें से 74 लाख 82 हजार लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि 20 लाख 88 हजार लोगों दूसरी डोज भी दी जा चुकी है. वहीं देशभर में 21 करोड़ 85 लाख 46 हजार टीके लगाए गए हैं.
केरल में कोरोना संक्रमण की स्थिति
केरल में मंगलवार को कोविड के 19,760 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 25 लाख 16 हजार 314 हो गए. जबकि संक्रमण से 194 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,009 हो गई. राज्य में 24,117 और लोगों के ठीक होने के बाद अब तक इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 23 लाख 34 हजार 502 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मलप्पुरम में सबसे अधिक 2,874 नए मामले आए, इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 2,345 और पलक्कड़ में 2,178 मामले सामने आए. राज्य में अब 7 लाख 64 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-