LDF की सीट बढ़ीं, बीजेपी-कांग्रेस को झटका, निकाय उपचुनाव के नतीजों ने बताया लोकसभा से पहले केरल में किसकी हवा
Kerala Local Body Election 2024: केरल के 18 ग्राम पंचायत वार्डों, 4 नगर पालिका वार्डों और 1 नगर निगम वार्ड के लिए उपचुनाव हुए हैं. इसमें सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सीटें पहले से बढ़ गई है.
Kerala Local Body Election Result: केरल में हुए स्थानीय निकाय के उपचुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) और बीजेपी को शुक्रवार (23 फरवरी, 2024) को बड़ा झटका लगा. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व वाले और सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) की सीटें पिछली बार से बढ़ गई है.
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 सीटों में से एलडीएफ ने 9 पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के खाते में दस सीटें गई हैं. साथ ही बीजेपी को 3 सीटें मिली है. इसके अलावा बची हुई सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
दरअसल, केरल में हुए स्थानीय निकाय के चुनाव 18 ग्राम पंचायत वार्डों, 4 नगर पालिका वार्डों और 1 नगर निगम वार्ड के लिए हुए थे. इससे पहले इन 23 में से एलडीएफ के पास चार, यूडीएप के पास 14 और बीजेपी के पास चार सीटें थी. लेकिन इस बार के इलेक्शन में बीजेपी और यूडीएफ की सीटें घट गई.
बीजेपी को लगा वेल्लार में झटका
बीजेपी को वेल्लार वार्ड में झटका लगा है. यहां पर एलडीएफ के उम्मीदवार ने बीजेपी के उम्मीदवार को 151 वोटों से हरा दिया है. वहीं नेदुम्बसेरी पंचायत के वार्ड में भी एलडीएफ ने कांग्रेस को हरा दिया है. इन चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि अप्रैल-मई में ही लोकसभा चुनाव होने की संभावना है.
बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का कांग्रेस और लेफ्ट हिस्सा है, लेकिन दोनों में अभी केरल में कोई सीट शेयरिंग को लेकर समझौता नहीं हुआ है. हाल ही में वीडी सतीसन ने राज्य के पर्वतीय जिलों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को लेकर पिनाराई विजयन सरकार को घेरा था. इन समस्याओं में जंगली जानवरों के हमले और फसलों के नुकसान की कथित उपेक्षा भी शामिल हैं.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- सपा-कांग्रेस गठबंधन को नहीं हुए 4 दिन और बगावत शुरू! फर्रुखाबाद नहीं मिला तो आग बबूला हुए सलमान खुर्शीद