Election Results Kerala 2020: केरल नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग जारी, LDF की बढ़त कायम, UDF दूसरे, NDA तीसरे नंबर पर
केरल के 244 केंद्रों पर वोटों की गिनती चल रही है. केरल में तीन चरणों में 1199 स्थानीय निकाय के चुनाव कराए गए थे. इसमें 941 ग्राम पंचायत, 152 ब्लॉक पंचायत, 86 नगर पालिका और 14 जिला पंचायतों के चुनाव हुए थे. इसके अलावा 6 नगर निगम के भी चुनाव कराए गए थे.
नई दिल्ली: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह शुरू हो गयी. शुरुआती रुझानों ने सत्तारूढ़ मार्क्सवादी पार्टी के नेतृत्व वाले वाम दल बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ पहले दौर की मतगणना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर माकपा नीत एलडीएफ, कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ और भाजपा नीत राजग के लिए नतीजों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
केरल में छह नगर निगमों, 941 ग्राम पंचायतों, 14 जिला पंचायतों और 87 नगरपालिकाओं समेत 1200 स्थानीय स्वशासी निकायों में कुल 21,893 वार्ड के लिए तीन चरणों में आठ, 10 और 14 दिसंबर को चुनाव हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 73.12 प्रतिशत, दूसरे चरण में 76.78 प्रतिशत और तीसरे चरण में 78.64 प्रतिशत मतदान हुआ.
ताजा रुझान...
केरल के स्थानीय निकाय के चुनाव में सत्तारूढ़ एलडीएफ ने बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस नित UDF दूसरे नंबर पर चल रही है. NDA तीसरे नंबर पर है. ग्राम पंचायत सीटों में ... LDF 482 UDF 383 NDA 24 अन्य 40 सीटों पर आगे चल रही है. ब्लॉक पंचायतों में ... LDF- 203 UDF-48 अन्य 1 सीटों पर आगे चल रही है. 14 जिला पंचायत में... LDF-10 UDF-4 सीटों पर आगे चल रही है. म्यूनिशिपलिटी में LDF-42 UDF-39 NDA-2 अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है. निगम में UDF 3 LDF 3 सीटों पर आगे चल रही है. केरल स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे भी आने लगे हैं. तिरुवनंतपुरम निगम में एलडीएफ को सात वार्डों में, एनडीए को तीन वार्डों में और यूडीएफ को एक वार्ड में जीत हासिल की है. रुझानों के मुताबिक, एलडीएफ की मेयर उम्मीदवार एस पुष्पलता को एनडीए उम्मीदवार ने 145 वोटों से शिकस्त दे दी है.
Kerala local body poll results: LDF wins in 7 wards, NDA -3 and UDF-1, in Thiruvananthapuram Corporation
As per trends, NDA leading in 14 wards, LDF- 21, UDF -4 S.Pushpalatha, LDF's mayor candidate has lost to NDA candidate by 145 votes. — ANI (@ANI) December 16, 2020
पहले हो रही है पोस्टल बैलेट्स की गिनती
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले पोस्टल बैलेट्स को गिना जा रहा है. इस बार पोस्टल बैलेट की संख्या ज्यादा है क्योंकि कोरोना वायरस के काऱण बहुत से लोग क्वारंटीन थे और उन्होंने अपने वोट पोस्ट से भेजे थे. राज्य के 244 केंद्रों पर वोटों की गिनती चल रही है. राज्य चुनाव आयुक्त का कहना है कि ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होने के बाद तस्वीर कुछ साफ हो सकेगी.
शुरुआती रुझान कुछ इस तरह हैं...
शुरुआती रुझानों ने सत्तारूढ़ मार्क्सवादी पार्टी के नेतृत्व वाले वाम दल बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ पहले दौर की मतगणना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जो सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जबकि भाजपा ने जो प्रचार किया था, उस पर उसे खरा उतरना बाकी है.
केरल स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों के शुरुआती रुझान के मुताबिक, ग्राम पंचायत की 941 सीटों पर एलडीएफ 403, यूडीएफ 341, एनडीए 29 और अन्य 56 पर आगे चल रहे हैं. ब्लॉक पंचायत की 152 सीटों पर एलडीएफ 93, यूडीएफ 56, एनडीए दो पर आगे चल रही है. जिला पंचायत की 14 सीटों में से 11 पर एलडीएफ और तीन पर यूडीएफ आगे चल रही है.
नगर पालिका की 86 सीटों में से 38 पर एलडीएफ, 39 पर यूडीएफ, तीन पर एनडीए और अन्य छह सीटों पर आगे चल रहे हैं. निगमों की छह सीटों पर एलडीएफ चार और यूडीएफ दो पर आगे चल रही है.Early trends of the #Kerala local body poll results:
Gram Panchayats-941 LDF -403 UDF -341 NDA-29 Others-56 Block Panchayats-152 LDF-93 UDF-56 NDA-2 District Panchayats-14 LDF-11 UDF-3 Municipality-86 LDF-38 UDF-39 NDA -3 Others -6 Corporations- 6 LDF-8, UDF-2 — ANI (@ANI) December 16, 2020
वर्ष 2015 में सत्तारूढ़ वाम मोर्चे ने 549 ग्राम पंचायतों, 90 ब्लॉक पंचायतों, 44 नगरपालिकाओं और चार निगमों में जीत हासिल की थी. जिला पंचायत स्तर पर यूडीएफ और एलडीएफ, दोनों को सात-सात सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा ने तिरुवनंतपुरम निगम और पलक्कड़ नगरपालिका में अच्छा प्रदर्शन किया था.
केरल में निकाय चुनाव की पहले चरण के मतदान के लिए 395 स्थानीय निकायों में 6910 वार्ड में वोट डाले गए थे. जिन जिलों में मतदान किया गया था उनमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की शामिल हैं.
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण के चुनाव में 88,22,873 वोटर्स हैं. जिनमें 41,58,395 पुरुष और 46,68,267 महिलाएं थीं. इसके अलावा 61 ट्रांसजेंडर भी थे. चुनाव आयोग मुताबिक इनमें 150 एनआरआई 42530 फर्स्ट वोटर्स भी हैं. इस चुनाव के लिए 11225 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इसके अलावा 56122 लोगों को इलेक्शन ड्यूटी पर लगाया गया था.
केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान तीसरे और अंतिम चरण में 354 स्थानीय निकायों के 6,867 वाडरें में नए पदाधिकारियों को चुनने के लिए मतदान हुआ था. इसमें 22,151 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इसके लिए 10,842 मतदान केंद्रों पर मतदान हुा था, जिसके लिए 52,285 मतदान अधिकारी ड्यूटी में तैनात थे.
मां ने किया बेटी की अंगुली खाने का नाटक, सच मानकर बच्ची ने किया कुछ ऐसा, देखें मजेदार वीडियो
जंगल सफारी के दौरान बाघ को आया गुस्सा, फूल गए लोगों के हाथ-पांव, देखें हैरान करने वाला ये वीडियो